The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • SBI HDFC major banks cut their deposit and lending rate after rbi cut repo rate

SBI समेत इन बैंकों ने घटाई ब्याज दर, सस्ता होगा होम लोन, कम होगी EMI

Reserve Bank के रेपो रेट में कटौती करने के बाद से देश के सभी बड़े बैंक अपने ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. SBI, Canara Bank और Mahindra Bank ने एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने लोन पर ब्याज दर घटाने का एलान किया है.

Advertisement
SBI HDFC BANK Canara Bank Mahindra bank
SBI ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
15 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 08:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद सभी प्रमुख बैंकों ने अपनी उधार और जमा दरों में कटौती की है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने जमाराशि पर ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. एक बेसिस पॉइंट एक प्रतिशत का सौवां हिस्सा होता है. इसके अलावा SBI, केनरा बैंक और महिंद्रा बैंक ने FD पर ब्याज दरों में कटौती की है.

HDFC बैंक ने घोषणा की है कि 12 अप्रैल 2025 से 50 लाख रुपये से कम राशि वाले बचत खातों पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. वहीं 50 लाख रुपये से अधिक वाले बचत खातों पर 3.25 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा. बैंक ने लगभग तीन सालों में पहली बार ब्याज दरों में बदलाव किया है.

SBI ने FD पर ब्याज दरें घटाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. SBI अब 1 साल की FD कराने पर 6.70 प्रतिशत ब्याज देगा. नई ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी. इसके अलावा SBI  ने ‘अमृत वृष्टि’ नाम की एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाएगा. वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.55 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.65 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.

केनरा बैंक में साल भर की FD पर 7.10 प्रतिशत ब्याज

केनरा बैंक में अब साल भर की FD के लिए 6.85 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 2 साल की FD पर 7.15 प्रतिशत, 3 साल की FD पर 7.20 प्रतिशत और 5 साल की FD पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 444 दिन की FD पर बैंक 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी घटाई दरें

RBI के फैसले के कुछ ही घंटो बाद पब्लिक सेक्टर के दो बड़े बैंकों बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी लोन पर ब्याज दर घटाने का एलान किया. बैंक ऑफ इंडिया की नई रेपो आधारित दर (RBLR) अब 9.10 प्रतिशत से घटकर 8.85 प्रतिशत हो गई है. वहीं यूको बैंक की नई दर अब 8.8 प्रतिशत हो गई है. दोनों बैंकों ने यह भी साफ कर दिया है कि नई ब्याज दरें मौजूदा और नए दोनों तरह के लोन पर लागू होगी.

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है. इससे पहले वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने कहा था कि परिवार अब म्युचुअल फंड जैसे बाजार आधारित निवेश और बचत साधनों की ओर रुख कर रहे हैं. और बैंकों को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं. 

वीडियो: एसबीआई ने ATM यूजर्स के लिए फेस्टिव सीजन में एक बड़ा ऐलान किया

Advertisement