साहिल और मुस्कान की एक और डिमांड हुई पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी दोनों का केस
Saurabh Rajput murder case में आरोपी Sahil और Muskan का केस लड़ने के लिए सरकारी वकील की नियुक्ति कर दी गई है. इन दोनों ने सरकारी वकील देने की गुहार लगाई थी. क्योंकि मर्डर के आरोप के बाद परिवार उनका सपोर्ट नहीं कर रहा है. उनके पास कोई प्राइवेट वकील भी नहीं है.

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput murder case) में जेल में बंद आरोपी साहिल (Sahil) और मुस्कान (Muskan) की एक और डिमांड मान ली गई है. दोनों अपने मुकदमे की पैरवी के लिए सरकारी वकील चाह रहे थे. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज एंड डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने उनकी पैरवी के लिए एडवोकेट रेखा जैन (Rekha Jain) को नियुक्त किया है.
मेरठ जेल प्रशासन के माध्यम से साहिल और मुस्कान ने यह अनुरोध किया था कि उन्हें एक सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए. कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया के तहत रेखा जैन को उनका वकील नियुक्त किया है. मेरठ डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत वकील उपलब्ध कराना अनिवार्य है. कोर्ट में रेखा जैन मुस्कान और साहिल का पक्ष रखेंगी.
इससे पहले साहिल ने जेल में अधिकारियों से खुद के बाल छोटे करने की डिमांड की थी. जिसके बाद अधिकारियों ने उसके बाल छोटे करवा दिए थे. मेरठ जेल के सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने इच्छा जाहिर की थी कि उसके बाल काट दिए जाएं. जेल प्रशासन ने उसके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए. यह प्रक्रिया जेल के नियमों के तहत ही की गई है.
जेल में बंदी से काम भी लिया जाता है. लेकिन साहिल और मुस्कान से अभी कोई काम नहीं करवाया जा रहा है. वीरेश राज शर्मा के अनुसार अभी उन्हें किसी काम में नहीं लगाया गया है. 10 दिन पूरे होने के बाद ही उनसे कोई काम कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें - जेल में नशे के लिए तड़प रहे हैं मुस्कान और साहिल, एक दूसरे के साथ भी रहना चाहते हैं
उधर, मेरठ पुलिस ने 25 मार्च को फिर से किराए के मकान की जांच की, जहां सौरभ की हत्या की गई थी. पुलिस ने कत्ल वाली जगह (सीन ऑफ क्राइम) को पहले ही सील कर दिया था. अब उस कमरे की फॉरेंसिक जांच की गई. पुलिस ने घर की दीवारों के साथ-साथ कमरे में रखे अलग-अलग सामानों की जांच की. और फॉरेंसिक जांच के लिए कई तरह के सैंपल इकट्ठा किए.
वीडियो: 'पांच महीने पहले प्लानिंग...', मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब क्या पता चला?