The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • saudi arab ecca madinah bus accident indian pilgrims dead

मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों के मौत की आशंका

Saudi Arabia bus accident: सऊदी अरब में बस हादसे में 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है. खबर है कि मक्का में उमरा करने गए भारतीय बस में सवार थे. बस मक्का से मदीने की ओर जा रही थी.

Advertisement
saudi arabia bus accident
सऊदी अरब बस हादसे में भारतीय तीर्थयात्री सवार थे. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
अपूर्वा जयचंद्रन
font-size
Small
Medium
Large
17 नवंबर 2025 (Updated: 17 नवंबर 2025, 02:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 42 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की आशंका है. खबर है कि मक्का से मदीना जा रही बस में कई भारतीय तीर्थयात्री सवार थे. इसी दौरान एक डीजल टैंकर से उसकी टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. हादसा सऊदी अरब के मुफ्रीहात इलाके में हुआ. मारे गए लोगों में कई तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है.

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें पहुंच गईं. आजतक के मुताबिक, घटना के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रदेश के मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और DGP बी. शिवाधर रेड्डी को मामले की पूरी जानकारी जुटाने का आदेश दिया है. तेलंगाना सरकार केंद्रीय विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ मिलकर पीड़ितों के परिवार तक मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटी है.

पीड़ित के परिजन की सुविधा के लिए तेलंगाना सचिवालय में एक कंट्रोल रूम तैयार किया है. इसमें दो हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए हैं जिसके जरिए पीड़ित के परिजन मदद की अपील कर सकते हैं. ये नंबर हैं- 79979 59754 और 99129 19545. इसके साथ ही सऊदी अरब के जेद्दा में भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.

घटना के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने X पर शोक जताते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 

सऊदी अरब के मदीना में हुए हादसे को लेकर मैं सदमे में हूं. रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास दोनों पीड़ित के परिवारों की मदद में लगे हैं. हमसे जो संभव है, वो हम कर रहे हैं. इस घटना में मरने वालों के परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक जताया है. उन्होंने X हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा,

मदीना में जो हादसा हुआ वो बेहद दुखी करने वाला है. इस हादसे में भारतीय भी शामिल थे. मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हैं वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं. भारतीय दूतावास पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में हर मुमकिन कोशिश कर रही है.

इस घटना पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की भीप्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लिखा, 

मक्का-मदीना हाईवे पर जो आज दुर्घटना घटी उसे देखकर मैं बहुत दुखी हूं. इस घटना ने कई भारतीय तीर्थयात्रियों की जान ले ली. भारतीय दूतावास सभी जानकारी जुटाने में लगी है. हम सभी मदद के लिए तैयार हैं. पीड़ित के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

किरेन रिजिजू ने एक टोल फ्री नंबर, दो अन्य नंबर के साथ-साथ एक व्हाट्सऐप नंबर भी साझा किया है. ये नंबर हैं- 

8002440003 (tollfree)

0122614093

0126614276

0556122301 (whatsapp)

इसके ज़रिए परिजन को अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

वीडियो: सऊदी अरब के शहर मक्का में आई बाढ़! जेद्दा, मदीना और कहां-कहां रेड अलर्ट?

Advertisement

Advertisement

()