The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • sanjeev balyan security muzaffarnagar y security bjp

CM योगी तक बात पहुंचने के बाद संजीव बालियान की सुरक्षा बहाल, मिले आठ सुरक्षाकर्मी

Sanjeev Balyan ने मुजफ्फरनगर पुलिस पर सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया था. अब पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर सुरक्षा बहाली की जानकारी दी है. लेकिन, ऐसा क्या हुआ था? जिसके बाद संजीव बालियान की सुरक्षा हटा ली गई थी. ये पूरा मामला आखिर है क्या?

Advertisement
sanjeev balyan security muzaffarnagar y security
संजीव बालियान की सुरक्षा मुज्जफरनगर पुलिस ने बहाल की. (तस्वीर: PTI)
pic
शुभम सिंह
17 जनवरी 2025 (Updated: 17 जनवरी 2025, 11:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश सरकार ने BJP के पूर्व सांसद संजीव बालियान की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस दे दी है. इससे पहले उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस पर सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया था. पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर संजीव बालियान की सुरक्षा बहाल करने की जानकारी दी है. इस मामले पर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी एक पत्र लिखा था.

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

मुज्जफरनगर पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है. इसके अनुसार संजीव बालियान को भारत सरकार के गृह मंत्रालय से मिली ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1-4 सशस्त्र गार्ड और आवास की सुरक्षा के लिए 3 PSO समेत कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

प्रेस नोट का स्क्रीनशॉट
प्रेस नोट का स्क्रीनशॉट

संजीव बालियान ने मंसूरपुर डिस्टलरी और खानपुर गांव के बीच मंदिर की ज़मीन को लेकर अवैध कब्जे का मामला उठाया था. उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी.

यह भी पढ़ें: संजीव बालियान को अभी भी मिली हुई है Y कैटेगरी की सिक्योरिटी, CM योगी को लिखा था लेटर

Sanjeev Balyan ने CM Yogi से की थी शिकायत!

संजीव बालियान ने सुरक्षा हटाए जाने को लेकर यूपी पुलिस के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया था. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर विरोध दर्ज कराया था और कहा था कि उनकी जान को खतरा है. चिट्ठी में उन्होंने कहा था,

“मुजफ्फरनगर पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मेरी समस्त सुरक्षा वापस से ली गई है. आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था. अगर भविष्य में भी पुनः हमला हुआ तो इसकी ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी. मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है. मेरी सुरक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता के हाथ में है, लेकिन एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पुलिस का यह व्यवहार है तो आम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के क्या हालात होंगे.”

sanjeev balyan
संजीव बालियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र 
बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?

संजीव बालियान की सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने लिखा कि संजीव बालियान ने आवाज उठाई तो उनकी सुरक्षा हटा ली गई. उन्होंने इसे एक साजिश का हिस्सा बताया था.

वीडियो: बैठकी: बिहार के टार्जन नाम से मशहूर राजा यादव ने न्यूजरूम में कितने पुश अप्स लगाए?

Advertisement