The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sambhal CJM vibhanshu sudheer transferred who ordered fir on asp anuj chaudhary

संभल के ASP अनुज चौधरी पर FIR का आदेश देने वाले CJM का ट्रांसफर, सुल्तानपुर भेजे गए

CJM Vibhanshu Sudheer ने Sambhal Violence मामले में ASP अनुज चौधरी समेत 15-20 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश दिया था. इस पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा था कि वह मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे, बल्कि इस आदेश के खिलाफ अपील करेंगे.

Advertisement
Sambhal CJM vibhanshu sudheer transferred who ordered fir on asp anuj chaudhary
संभल के ASP अनुज चौधरी. (Photo: ITG/File)
pic
अभिनव माथुर
font-size
Small
Medium
Large
21 जनवरी 2026 (Published: 07:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के संभल के ASP अनुज चौधरी पर FIR का आदेश देने वाले जज का ट्रांसफर हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार, 20 जनवरी को 14 जजों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया. इसमें संभल जिले के CJM (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) विभांशु सुधीर का भी नाम है. उनका ट्रांसफर अब सुल्तानपुर में सिविल जज सीनियर डिवीजन के पद पर कर दिया गया है. उनकी जगह आदित्य सिंह को संभल का नया CJM बनाया गया है. आदित्य सिंह वही जज हैं, जिन्होंने जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे पर सर्वे का आदेश दिया था.

मालूम हो कि हाल ही में CJM विभांशु सुधीर ने संभल हिंसा मामले में ASP अनुज चौधरी समेत 15-20 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश दिया था. विभांशु सुधीर ने याचिकाकर्ता यामीन की शिकायत पर इस कार्रवाई का आदेश दिया था. यामीन ने आरोप लगाया था कि 24 नवंबर 2024 को उनके बेटे आलम जामा मस्जिद के इलाके में सामान बेच रहे थे. तब कथित तौर पर ASP अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित 15 से 20 पुलिसकर्मियों ने गोलियां चलाई थीं.

एसपी ने कहा था- अपील करेंगे

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस दौरान उनके बेटे को भी तीन गोलियां लगी थीं. इस मामले में CJM ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. हालांकि संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इससे इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे, बल्कि इस आदेश के खिलाफ अपील करेंगे. उनका कहना था कि संभल हिंसा के मामले में पहले ही ज्यूडिशल इंक्वारी पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- युवराज मेहता की मौत पर राहुल गांधी ने याद दिलाया लालच, अपमान और ‘TINA’

इसके अलावा CJM विभांशु सुधीर ने 24 दिसंबर को भी एक तीन साल पुरानी एक मुठभेड़ के मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर पंकज लवानिया सहित 13 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने को कहा था. बहरहाल अब उनका तबादला सुल्तानपुर कर दिया गया है. उनकी जगह सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह संभल के नए CJM बनेंगे. आदित्य सिंह ने ही संभल जिले की जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने के दावे पर सुनवाई की थी. इसमें उन्होंने एडवोकेट कमीशन सर्वे का आदेश दिया था. 

वीडियो: संभल हिंसा मामले में अदालत ने ASP अनुज चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश

Advertisement

Advertisement

()