बीजेपी नेता को घर में घुस लगाया जहरीला इंजेक्शन, मौत हो गई, मुलायम के खिलाफ लड़ा था चुनाव
Sambhal BJP Leader Murder: तीन युवकों ने घर में घुसकर BJP नेता Gulfam Singh Yadav को जहरीला इंजेक्शन दे दिया. जिससे उनकी हालत खराब हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. हत्याकांड के बाद पहुंची पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है.

उत्तर प्रदेश के संभल में BJP नेता गुलफाम सिंह यादव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई (Sambhal BJP Leader Murder). बताया जा रहा है कि तीन युवकों ने घर में घुसकर उन्हें जहरीला इंजेक्शन दे दिया, जिससे उनकी हालत खराब हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. हत्याकांड के बाद पहुंची पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि गुलफाम सिंह यादव ने 2004 में गुन्नौर विधानसभा सीट से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के विरोध में उपचुनाव लड़ा था.
घर में घुसकर हत्या
आजतक से जुड़े अभिनव माथुर की रिपोर्ट के मुताबिक, 70 वर्षीय BJP नेता गुलफाम सिंह यादव (Gulfam Singh Yadav) गुन्नौर तहसील के दबथरा गांव के रहने वाले थे. सोमवार, 10 मार्च को वे अपने घर में ही मौजूद थे. तकरीबन 1 बजे बाइक सवार तीन युवक अचानक उनके घर में घुसे और बातचीत करने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले कि BJP नेता कुछ समझ पाते, उनमें से एक शख्स ने उन्हें जहर का इंजेक्शन लगा दिया और तीनों मौके से फरार हो गए. कुछ ही देर में गुलफाम सिंह यादव की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने पर तुरंत अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
CCTV से मिले सुरागBJP नेता की मौत की जानकारी जब संभल जिले के पुलिस अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने अलीगढ़ में ही पुलिस की टीम को भेजकर उनके शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, SP केके बिश्नोई और CO दीपक तिवारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. SP केके बिश्नोई ने CO और थाना पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ CCTV कैमरों से अहम फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में BJP नेता की हत्या, बाइक पर आए हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर चलाई गोलियां
BJP नेता का राजनीतिक सफरगुलफाम सिंह यादव वर्ष 1976 में RSS के जिला कार्यवाह और बदायूं जनपद में BJP के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके थे. BJP ने उन्हें साल 2004 में विधानसभा उपचुनाव में तत्कालीन समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने मैदान में उतारा था. हालांकि, वह चुनाव हार गए थे. साल 2016 में गुलफाम सिंह यादव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में BJP के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया. इसके बाद उन्हें BJP प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाया गया था. उनके बड़े बेटे दिव्य प्रकाश मौजूदा समय में संभल जिले के जनाबाई ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख हैं.
वीडियो: UP के सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, धान खरीदी घोटाले का पर्दाफाश किया था