बहन से नहीं की शादी, भाई ने आर्मी जवान की होने वाली पत्नी पर एसिड फेंक दिया
संभल में एक युवक ने दिनदहाड़े महिला टीचर पर एसिड फेंक दिया. वह आर्मी के जवान के साथ अपनी बहन की शादी टूट जाने से नाराज था. ऐसे में उसने बदला लेने के लिए जवान की होने वाली पत्नी पर हमला कर दिया. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

उत्तर प्रदेश के संभल में एक युवक महिला टीचर पर एसिड फेंककर भाग गया. हमले से टीचर के शरीर का 20-25% हिस्सा जल गया. पीड़ित टीचर का कहना था कि वह हमला करने वाले को नहीं जानती है. हालांकि अब पूरे मामले का खुलासा हो गया है. आरोपी युवक की भी पहचान कर ली गई है.
दो महीने बाद होनी थी शादीदैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी युवक के बहन की एक आर्मी जवान से शादी होनी थी. लेकिन शादी किसी बात पर टूट गई. इसके बाद उस जवान की महिला टीचर के साथ शादी तय हुई. दोनों की दो महीने बाद शादी होनी थी.
हालांकि आरोपी युवक इस बात से खुश नहीं था. वह अपनी बहन की शादी टूट जाने से नाराज था. इसलिए उसने टीचर को कई बार धमकाया कि वह शादी न करे. उसने कहा था कि अगर तुमने यह शादी की तो जो होगा, उसकी जिम्मेदार तुम खुद होगी.
टीचर को गंदे-गंदे मैसेज भेजता था आरोपीपीड़ित महिला टीचर ने भास्कर को बताया कि आरोपी युवक लड़कियों के नाम पर फेक प्रोफाइल बनाकर उसे गंदे-गंदे मैसेज भेजता था. वह उसके होने वाले पति से भी उसके बारे में उल्टी-सीधी बातें बोलता था. फिर भी जब टीचर ने शादी नहीं तोड़ी तो उसने उस पर एसिड से हमला कर दिया. आरोपी युवक का नाम नीशू बताया जा रहा है.
स्कूल से लौटते समय किया हमलाआज तक की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित टीचर नखासा थाना इलाके की रहने वाली है और बीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ाती है. वह सिंहपुर साहनी से कुंडे की ओर जाने वाली रास्ते पर स्कूल से वापस लौट रही थी, तभी स्कूटी में हेलमेट लगाए हुए आरोपी आया और उसके चेहरे और पेट पर एसिड फेंककर भाग गया. टीचर कुछ समझ पाती, इससे पहले ही वह गिर पड़ी.
बुजुर्ग ने पहुंचाया घरआसपास के लोगों ने इस पर शोर मचाया. तब तक युवक वहां से भाग गया. मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने टीचर को उसके घर पहुंचाया, जहां उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन महिला को तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में पुलिस भी पहुंची और उसका बयान दर्ज किया.
उसकी हालत गंभीर थी, इस वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर सीओ कुलदीप सिंह और एसपी केके बिश्नोई भी पहुंचे. उन्होंने नखासा थाना पुलिस से घटना की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमला करने वाले की पहचान कर ली गई है. एसपी केके विश्नोई ने आज तक को बताया,
दोपहर में थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शिक्षिका जब स्कूल से पढ़ाकर वापस लौट रही थी तो घर के पास में एक स्कूटी सवार युवक के द्वारा केमिकल फेंक दिया गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था और उसकी बॉडी 20 से 25% तक जल गई है. महिला का उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई बहस तो हेडमास्टर ने ऑफिस में ही बेल्ट उतारकर पीट दिया
केमिकल का लिया गया सैंपलउन्होंने बताया कि जिस केमिकल की वजह से यह घटना हुई है, उसका सैंपल लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उनके किसी परिचित व्यक्ति के द्वारा ही यह हमला किया गया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
वीडियो: एसिड अटैक हुआ ऑडियोबुक से की पढ़ाई, अब टॉपर बनकर दिया करारा जवाब