The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Samajwadi Party ST Hasan Statement ON Rape BJP Criticized Congress Phool Singh Baraiya

रेप पर बरैया के 'तीर्थ-फल' के बाद एसटी हसन की 'थ्योरी' शर्मसार कर देगी

सपा नेता एसटी हसन का यह बयान कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के उस विवादित बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'खूबसूरत लड़कियां दिमाग विचलित करती हैं.

Advertisement
ST Hasan, BJP
सपा नेता एसटी हसन के रेप वाले बयान पर मचा बवाल. (फोटो- इंडिया टुडे, @akeshbjpup/media)
pic
प्रगति पांडे
18 जनवरी 2026 (Updated: 18 जनवरी 2026, 10:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के रेप पर विवादित बयान के बाद अब सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने भी ‘अपनी थ्योरी’ दिया है, जिस पर बवाल मच गया है. हसन ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाले रेप के लिए 'इंटरनेट और शराब' जिम्मेदार हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कथित तौर पर ‘रेप की थ्योरी’ बताते हुए कहा था कि खूबसूरत लड़की दिख जाने से व्यक्ति का दिमाग विचलित हो जाता है. उन्होंने इस मसले पर और भी भद्दे कमेंट किए लेकिन पहले बात एसटी हसन के बयान की कर लेते हैं, जिस पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक,  ST हसन ने कहा कि उनका मानना है कि इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट की वजह से युवाओं में टेस्टोस्टेरोन बढ़ जाता है और इसकी वजह से उनमें सेक्शुअल इच्छाएं बढ़ती हैं. जिसके बाद रेप जैसी घटनाएं होती हैं. सपा नेता ने अपने बयान में कहा,

मुझे लगता है कि इसके (रेप) पीछे इंटरनेट एक बड़ी वजह है. इंटरनेट पर फैली अश्लीलता की वजह से नौजवानों में टेस्टोस्टेरोन बढ़ जाता है. इसकी वजह से वो सेक्शुअल इच्छाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते. इस दौरान जब कोई महिला या लड़की उनके पास से गुजरती है तो उसका रेप हो जाता है.

हसन ने रेप के लिए शराब को भी मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा कि शराब पीने के बाद आदमी अपनी पत्नी और बेटी में फर्क करना भूल जाता है. हमने इसके कई उदाहरण देखे हैं लेकिन शराब से स्टेट को पैसा मिलता है, फाइनेंस आता है, इसलिए उस पर कोई बात नहीं करता.

हालांकि, अंत में हसन ने रेप के लिए कड़ी सजा की मांग की और कहा कि बलात्कार करने वालों को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'वकालत चमकाने के लिए RTI का इस्तेमाल नहीं कर सकते', CIC ने वकील से ये क्यों कहा?

बीजेपी ने जताया विरोध

सपा नेता के इस बयान पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे. त्रिपाठी के मुताबिक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच महिलाओं के लिए घटिया बयानबाजी की प्रतियोगिता चल रही है.

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता ने सपा और कांग्रेस के नेतृत्व करने वालों से भी सवाल दाग दिए. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां ऐसे बयान देने वाले नेताओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं?

बरैया ने क्या कहा था?

पूर्व सांसद एसटी हसन का बयान कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के उस विवादित वक्तव्य के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ धार्मिक ग्रंथ SC, ST और OBC महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न को 'तीर्थ फल' (तीर्थ यात्रा का पुण्य) मानते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बरैया को कहते सुना गया कि भारत में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और ओबीसी वर्गों में होते हैं. 

उन्होंने समझाया कि रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी व्यक्ति रास्ते से जा रहा हो, उसे खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो जाता है. रेप हो सकता है. लेकिन आदिवासी में कौन सी सुंदर स्त्री है? एससी में कौन सी? मोस्ट ओबीसी में क्या सुंदर स्त्री हैं? क्यों होता है बलात्कार? उनके धर्मग्रंथों में इस तरीके के निर्देश दिए गए हैं कि चांडाल सहवास करने पर तीर्थ मिलेगा. अब वह तीर्थ नहीं जा पा रहा तो घर बैठे विकल्प दिया गया कि उनकी औरतों को पकड़ के सहवास कर लो, फल मिल जाएगा.

वीडियो: मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी पहुंचकर किसे फटकार लगाई?

Advertisement

Advertisement

()