The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • saif ali khan attack details attacker reached child room saif ali khan took on

बच्चे के कमरे में पहुंच गया था हमलावर, सैफ सीधे भिड़ गए थे, हमले की एक-एक बात पता चल गई है

Saif Ali Khan Attack: सैफ को करीब छह चोटें आई हैं. इनमें से एक रीढ़ के पास है. इस चोट को गहरी चोट बताया गया है. ऑपरेशन चल रहा है. प्लास्टिक सर्जन और न्यूरो सर्जन ऑपरेशन थिएटर में हैं. सैफ के घर की एक हाउस हेल्प भी घायल हैं.

Advertisement
Saif injuries knife attack house helper injured minor injuries saif ali was attacked with a knife inside his house admitted to lilavati hospital in mumbai
बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan. (फोटो- फाइल)
pic
रिदम कुमार
16 जनवरी 2025 (Updated: 16 जनवरी 2025, 11:32 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) पर 15 और 16 जनवरी के बीच रात करीब 2:30 बजे चाकू से हमला किया गया. हमला उस समय हुआ जब वह मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर पर थे. सैफ पर हमला बच्चों के कमरे के अंदर हुआ. माना जा रहा है कि हमलावर बच्चों के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर हमलावर उनके घर में घुसा कैसे? साथ में यह भी पता लगाया जा रहा कि हमलावर बाहर से आए था या पहले से ही इमारत के अंदर काम कर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि गार्ड ने किसी को घर में घुसते नहीं देखा.

दूसरी तरफ, सैफ अली खान की टीम की तरफ से बताया गया कि हाउस हेल्प ने देर रात घर में कुछ हरकत महसूस की. शोर सुना और वह जाग गईं. इस दौरान वहां सैफ पहुंचे और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान सैफ पर 6 बार हमला हुआ. इसके बाद हमलावर भाग गए. घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर पर घाव आए हैं. फिलहाल उनकी सर्जरी चल रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है.  हमले के वक्त पत्नी करीना और बच्चे तैमूर और जेह सहित पूरा परिवार भी घर पर ही था. 

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया, अस्पताल में भर्ती

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर आधिकारिक बयान में कहा गया, 

“सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई है. वे फिलहाल अस्पताल में हैं. सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है. हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे. ”

दूसरी तरफ, आजतक के साहिल जोशी के इनपुट के मुताबिक सैफ को करीब छह चोटें आई हैं. इनमें से एक रीढ़ के पास है. इस चोट को गहरी चोट बताया गया है. ऑपरेशन चल रहा है. प्लास्टिक सर्जन और न्यूरो सर्जन ऑपरेशन थिएटर में हैं. सैफ के घर की एक हाउस हेल्प भी घायल हैं. उन्हें मामूली चोट आई है. बताया गया कि सैफ के घर में एक डक्टनुमा रास्ता है. संदेह जताया जा रहा है कि चोर इसी डक्ट से घर में घुसे होंगे.

वीडियो: महाकुंभ 2025 में अपनो से बिछड़े लोग, भावुक कर देगा वीडियो

Advertisement

Advertisement

()