आधी रात बीमार मां को अस्पताल ले जा रहा था बेटा, रास्ते में 11 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई कार!
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठेकेदार ने सुरक्षा व्यवस्था की होती तो यह हादसा नहीं होता. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में नगर पालिका प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही को अनदेखा कैसे किया गया.

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में लापरवाही का खामियाजा एक ग्रामीण परिवार को भुगतना पड़ा. यहां का रहना वाला शख्स कार में सवार होकर अपनी मां को अस्पताल ले जा रहा था. लेकिन अचानक उसकी कार 11 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसा इतना अचानक हुआ कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला. ये तो गनीमत रही कि कार में सवार लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई.
आजतक से जुड़े राहुल कुमार के इनपुट के मुताबिक, मामला सहारनपुर के गंगोह नगर पालिका इलाके का है. गांव जुखेड़ी के रहने वाले वीरेंद्र कार से अपनी बीमार मां को इलाज के लिए गंगोह ला रहे थे. कार में वह, मां, उनकी पत्नी, बच्चे और भाई भी मौजूद थे. रात करीब एक बजे जब उनकी कार डिग्री कॉलेज से गणेश चौक मार्ग पर पहुंची. यहां काफी अंधेरा था इसलिए कार ड्राइवर को गड्ढा दिखा नहीं और कार 11 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
हादसा इतना अचानक हुआ कि परिवार को संभलने का मौका नहीं मिला. लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी तरह अपनी जान बचाई. खबर है कि यह गड्ढा नगर पालिका ठेकेदार की ओर से बोरिंग के काम के लिए खोदा गया था. लेकिन गड्ढे के आसपास न तो चेतावनी का बोर्ड मौजूद था और न ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी. अंधेरे में गड्ढा दिखाई न देने के कारण कार सीधे उसमें समा गई.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार से आसपास के लोग मौके पर जुटे. ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. आनन-फानन में शख्स की बीमार मां को अस्पताल पहुंचाया गया. बुधवार 4 सितंबर की सुबह क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया. घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठेकेदार ने सुरक्षा व्यवस्था की होती तो यह हादसा नहीं होता. उनका आरोप है कि ठेकेदार की घोर लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
लोग यह भी कह रहे हैं कि रात के समय इस रास्ते से कोई और वाहन गुजरता तो जानलेवा हादसा होना तय था. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में नगर पालिका प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही को अनदेखा कैसे किया गया.
वीडियो: सहारनपुर DM ने किसान को 151 रुपए का पुरस्कार देकर फोटो डाली, सोशल मीडिया पर क्लास लग गई