The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Saddam Murder Case Bengal Woman Murders Nephew Cemented Body in House

चाची ने भतीजे की हत्या की, शव के टुकड़े अपने मायके में चुनवा दिए, पकड़ी गई तो क्या बोली?

मौमिता ने बताया कि वो सद्दाम को अपने पिता के घर ले गई जो कि दिनाजपुर के तपन इलाके में स्थित है. वहां उसने सद्दाम की हत्या कर दी. इसके बाद उसने बॉडी के तीन टुकड़े किए और सीढ़ी के नीचे की दीवार में सीमेंट से चुनवा दिए.

Advertisement
Woman Murders Nephew
चाची ने भतीजे का मर्डर कर बॉडी को दीवार में चुनवा दिया. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
अनुपम मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक महिला ने अपने भतीजे का मर्डर कर उसे दीवार में चुनवा दिया. मृतक का नाम सद्दाम बताया जा रहा है. वो लेबर कॉन्ट्रैक्टर का काम करता था. उसकी हत्या की आरोपी चाची मौमिता हसन उसी के साथ काम करती थी. पुलिस पूछताछ में मौमिता ने बताया कि उसने सद्दाम की बॉडी के तीन टुकड़े कर उसे अपने घर की सीढ़ी के पास चुनवा दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, सद्दाम 18 मई को घर से अपने स्कूटर पर निकला था, लेकिन घर वापस नहीं आया. इसके बाद घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. उनका शक मौमिता पर भी गया. परिवार ने पुलिस में सद्दाम की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने मौमिता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. 

आरोपी चाची के कबूलनामे ने सभी को हैरान कर दिया. मौमिता ने बताया कि वो सद्दाम को अपने पिता के घर ले गई थी. जहां उसने सद्दाम की हत्या कर दी. उसके बाद उसने बॉडी के तीन टुकड़े किए और सीढ़ी के नीचे सीमेंट की सहायता से उसे चुनवा दिया.

मौमिता के बताए अनुसार पुलिस उसके पिता के घर दिनाजपुर के तपन इलाके में पहुंची. वहां उन्हें खुदाई के बाद प्लास्टिक में लिपटी हुई सद्दाम की बॉडी मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान मौमिना ने एक और दावा किया. उसका कहना है कि उसके सद्दाम से संबंध थे, जिसके बाद से सद्दाम उसे कथित तौर पर अश्लील तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल करता था. महिला का कहना है कि इसीलिए उसने सद्दाम का मर्डर कर दिया.

हालांकि पुलिस ने साफ किया कि सद्दाम के मर्डर के पीछे की वजह पैसों की लेनदेन है. सद्दाम के पास कॉन्ट्रैक्ट के कई लाखों रुपये होते थे. संभवतः इसी को लेकर हुए झगड़े में उसकी हत्या की गई. अब पुलिस मौमिता के पति से भी पूछताछ कर रही है.

वीडियो: यूक्रेन के ड्रोन अटैक के बाद शांति वार्ता की मीटिंग में रूस ने क्या शर्त रख दी?

Advertisement