The Lallantop
Advertisement

चलती बाइक की टंकी पर बैठ युवक को लगाया गले, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वीडियो देख लिया

एक कपल का बाइक पर रोमांटिक स्टंट (Couple Bike Stunt) करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर पुलिस ने गाड़ी का तगड़ा चालान काट दिया है.

Advertisement
romantic bike stunt in greater noida costs rider rs 53500
पुलिस ने तगड़ा चालान काट दिया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 05:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2009 में एमटीवी पर एक शो आया था-'स्टंटमैनिया'. इसमें लड़के-लड़कियां बाइक से तरह-तरह के स्टंट करते थे. वहीं जीतने वाले को पांच लाख रुपये और एक कस्टमाइज्ड बाइक मिलती थी. तीन सीजन के बाद ये शो बंद हो गया था. पर बाइकर्स में 'वीली' और 'स्टॉपी' जैसे स्टंट्स का क्रेज बना रहा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही एक स्टंट करना एक युवक पर भारी पड़ गया है. यूपी पुलिस ने 53 हजार का चालान पकड़ाया है.

दरअसल युवक का एक लड़की के साथ रोमांटिक स्टंट (Couple Bike Stunt) करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़का बाइक चला रहा है, और लड़की पीछे की सीट के बजाय गाड़ी की टंकी पर बैठी है. उसने युवक को गले लगाया हुआ है. लड़का फुल टशन में बाइक दौड़ाए जा रहा है. दोनों में से किसी को न तो अपनी जान की परवाह है और न दूसरों की. ट्रैफिक नियमों की तो बात करने का ही मतलब नहीं.

वीडियो वायरल (Viral Video Noida) होने के बाद अब पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तगड़ा चालान काट दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का है. लड़का-लड़की, जो एक कपल लग रहे हैं- बाइक पर बैठकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है, और एक लड़की उसे कसकर गले लगाए बैठी है. दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है. इस रोमांटिक सफर का वीडियो सड़क पर चल रहे एक कार सवार ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया है. वीडियो बनाते समय वह कहता दिख रहा है, ‘ये देखिए, हमारे ग्रेटर नोएडा में सड़कों की ये स्थिति है. खुलेआम सड़कों पर ये सब चल रहा है.’

चालान
चालान

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की. खबर है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइक के मालिक पर 53 हजार 500 रुपये का चालान थमा दिया गया है. नोएडा पुलिस स्टंटबाजी कर रहे युवक की भी पहचान करने में जुटी है.

Uttarpradesh Hapur couple viral video bike stunt
पहले भी ऐसा मामला आया था

ऐसा ही वीडियो साल 2023 में यूपी के हापुड़ से आया था. वीडियो नेशनल हाइवे 9 का बताया गया था. यहां भी एक लड़की बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी थी. वह अपना चेहरा लड़के की तरफ की हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 8 हजार का चालान काटा था. 

वीडियो: चालान कटा तो लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement