The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rockfall in Tamil Nadu Sivaganga District Kills 5 Quarry Workers

तमिलनाडु में चट्टान गिरने से 5 लोगों की मौत

हादसे के दौरान सभी मजदूर खदान में लगभग 450 फीट अंदर काम कर रहे थे. तभी अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वहां मौजूद चट्टानें खिसककर गिरने लगीं.

Advertisement
Tamil Nadu Quarry Collapse
चट्टान गिरने से पांच मजदूरों की मौत. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
20 मई 2025 (Published: 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में 20 मई को एक बड़ी चट्टान गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं. घटना यहां के मल्लाकोट्टई इलाके में बनी पत्थर की खदान के पास हुई है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं CM एमके स्टालिन ने घायलों और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का एलान किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त सभी मजदूर खदान में लगभग 450 फीट अंदर काम कर रहे थे. तभी अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वहां मौजूद चट्टानें खिसककर गिरने लगीं. इसी दौरान कुछ मजदूर एक बड़ी चट्टान के नीचे दब गए. उनमें से पांच की मौत हो गई. वहीं घायलों को तुरंत मदुरई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम- मुरुगानंदम, अरुमुगम, गणेशन, अंडिसामी और ओडिशा के हर्षित हैं. 

इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने न्यायपालिका पर फिर उठाए सवाल, किसे कहा 'बड़ी मछली'?

घटना की सूचना मिलते ही तमिलनाडु सरकार में मंत्री पेरियाकारूपन मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने भी घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. वहीं एक घायल मजदूर माइकल के इलाज के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.

CMO ऑफ तमिलनाडु ने जानकारी दी,

“माननीय मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने शिवगंगा जिले के सिंगमपुनरी सर्कल के मल्लाकोट्टई गांव में एक पत्थर की खदान में चट्टान और मिट्टी के ढहने से हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना और वित्तीय सहायता की घोषणा की है.”

घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

वीडियो: किस ट्रिप के आधार पर NIA के निशाने पर आईं यूट्यूबर ज्योति?

Advertisement