The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Rewa man killed his wife who was stopping him from playing PUBG

पत्नी ने PUBG खेलने से मना किया तो पति ने गला घोंटकर मार डाला, लाश को कमरे में बंदकर हुआ फरार

Rewa Wife Murder Case: घटना के समय पति के परिवार वाले दूसरे कमरे में थे और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. इधर पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहां से बिना किसी को बताए फरार हो गया.

Advertisement
MP Rewa man killed his wife who was stopping him from playing PUBG
पत्नी पति की गेम खेलने की लत से परेशान थी. (Photo: ITG)
pic
हरिओम सिंह
font-size
Small
Medium
Large
3 दिसंबर 2025 (Published: 03:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को इसलिए मार डाला, क्योंकि उसने मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद पति बिना किसी को बताए, पत्नी की लाश को कमरे में छोड़कर उसका दरवाजा बंद करके भाग गया. कथित तौर पर पति अपनी पत्नी के ताना मारने से नाराज था.

जानकारी के अनुसार घटना रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के गुढ़वा गांव की है. यहां के निवासी रंजीत की 5 मई 2025 को नेहा पटेल से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि रंजीत लगातार दहेज की मांग कर रहा था, जिसे उसके ससुराल वाले पूरा नहीं कर रहे थे. इस बात को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी नेहा से झगड़ा करता रहता था. रंजीत कोई काम भी नहीं करता था. उसे मोबाइल में पबजी गेम खेलने की लत थी और पूरा दिन गेम खेलने में व्यस्त रहता था.

पत्नी रहती थी परेशान

कथित तौर पर उसकी पत्नी नेहा इस बात से परेशान रहती थी. अक्सर उसे कहती रहती थी कि वह कोई काम धंधा करे. दोनों के बीच इस बात पर भी झगड़ा होता रहता था. जानकारी के मुताबिक वारदात वाले दिन भी रंजीत देर रात अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तभी उसकी पत्नी ने फिर से उसे टोंका कि वह गेम खेलना छोड़कर कोई काम-धाम करे. कथित तौर पर इससे रंजीत नाराज हो गया. इसके बाद उसने गमछा उठाया और नेहा का गला उससे घोंट दिया.

neha rewa murder
नेहा और रंजीत की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. (Photo: ITG)

यह भी पढ़ें- ठंडी रात में मां-बाप ने नवजात को रोड पर छोड़ा, फिर आवारा कुत्तों ने जो काम किया, दिल जीत लिया

आरोपी पति फरार

बताया गया है कि घटना के समय रंजीत के परिवार वाले दूसरे कमरे में थे और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. इधर रंजीत ने पत्नी की हत्या करने के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहां से बिना किसी को बताए फरार हो गया. बाद में उसने नेहा की बहन के पति को मैसेज कर उसे जान से मारने की जानकारी दी. फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है कि वह कहां छुपा हुआ है. पुलिस रंजीत की तलाश में जुटी है. पुलिस ने मृतक नेहा के मायके वालों के भी बयान ले लिए हैं और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: लड़की ने मृत प्रेमी के शव से शादी की, लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

Advertisement

()