The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rape accused Noida techie suicide betrayed by girlfriend

रेप के आरोपी ने जमानत मिलने के बाद जान दे दी, 'प्यार में धोखा मिलने' का दावा किया

मौत से पहले गौरव दावा करके गया कि उसे ‘प्यार में धोखा मिला’. उसने कथित तौर पर एक नोट में ये बात लिखी.

Advertisement
Chattisgarh matrimonial case
छत्तीगढ़ में 29 साल के गौरव सवन्नी ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली.
pic
शुभम कुमार
30 सितंबर 2025 (Published: 11:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेप के एक आरोपी ने अपनी जान दे दी. मृतक का नाम गौरव सवन्नी है. बीती 27 सितंबर को उसलापुर रेलवे ट्रैक के पास 29 वर्षीय गौरव का शव मिला था. उस पर एक पूर्व महिला मित्र ने रेप का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि दोनों पहले रिलेशनशिप में थे.

रेप के आरोप के कारण गौरव को जेल भी जाना पड़ा था. 15 दिन पहले ही वो जमानत पर जेल से बाहर आया था. तब से ही तनाव में रहने लगा था. कहा जा रहा है कि अंत में तंग आकर उसने अपनी जान ले ली. आजतक से जुड़े मनीष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने गौरव का शव बरामद कर लिया है. 

मौत से पहले गौरव दावा करके गया कि उसे ‘प्यार में धोखा मिला’. उसने कथित तौर पर एक नोट में ये बात लिखी. 

नोट में गौरव ने ये भी बताया कि वो नोएडा में बतौर इंजीनियर नौकरी करता था. इसी दौरान उसकी मुलाक़ात युवती से हुई जो कथित तौर पर बाद में उसकी गर्लफ्रेंड बनी. दोनों एक मैट्रिमोनियल साइट के ज़रिये मिले थे. बाद में नज़दीकियां बढ़ने लगीं. लेकिन कुछ समय बाद युवती ने गौरव पर रेप का आरोप लगाया. केस फाइल हुआ जिसके चलते गौरव को जेल भी हुई.

इस मामले में गौरव को 15 दिन पहले ही जेल से जमानत मिली थी. घर वालों का कहना है कि लौटने के बाद वो पहले जैसा नहीं रहा था. गौरव के दोस्त संदीप गुप्ता ने बताया कि वो पहले चुलबुला और खुशमिजाज़ आदमी था. लेकिन हाल के घटनाक्रम की वजह से वो परेशान रहने लगा था. गौरव के एक पड़ोसी टिप्सी मक्कड़ (सरदार जी) ने बताया कि वो जेल से लौटने के बाद से ही अकेला रहने लगा था. किसी से बात नहीं कर रहा था.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आजतक से बातचीत में बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर विस्तृत रूप से जांच की जा रही है.

वीडियो: छत्तीसगढ़ में 181 महिला हेल्पलाइन में कैसी कैसी शिकायतें आ रही हैं?

Advertisement

Advertisement

()