The Lallantop
Advertisement

झारखंड में खदान धंसने से 4 मजदूसरों की मौत, अवैध रूप से कोयला निकालने का आरोप

आरोप है कि CCL करमा प्रोजेक्ट के बंद पड़े कोयला खदान में पास के गांव के ही रहने वाले 10 लोग अवैध रूप से खनन करने पहुंचे थे.

Advertisement
ramgarh coal mine collapse 4 dead illegal mining ccl management under fire
रामगढ़ जिले में एक कोयला खदान का हिस्सा ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 जुलाई 2025 (Updated: 5 जुलाई 2025, 07:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक कोयला खदान का हिस्सा धंंसने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं छह लोग घायल हुए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के समय ग्रामीण कथित तौर पर खदान में अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए घुसे हुए थे.

इंडिया टुडे से जुड़े राजेश वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 5 जुलाई की है. रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र की है. यहां CCL करमा प्रोजेक्ट के बंद पड़े कोयला खदान में पास के गांव के ही रहने वाले 10 लोग अवैध रूप से खनन करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक सुरंगनुमा कोयला खदान में घुसे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ पहुंच गई. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और CCL करमा प्रोजेक्ट की डोजर और JCB मशीन से लोगों को रेस्क्यू किया गया. इसमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य छह लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से एक पुरुष और एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. शवों को देखकर लोग आक्रोशित हो उठे. इस घटना के लिए CCL करमा प्रोजेक्ट के प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराने लगे. मुआवजे की मांग को लेकर मृतकों के परिजन शवों को करमा प्रोजेक्ट के PO कार्यालय के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक CCL प्रबंधन उचित मुआवजा नहीं देता. वे शव नहीं उठने देंगे. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई.

वहीं ग्राम प्रधान खगेश्वर महतो ने कहा,

“खदान की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही बरती गई. प्रबंधन की ओर से अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई होती और निगरानी होती तो शायद यह घटना रोकी जा सकती थी. जब तक मुआवजे और जिम्मेदारी को लेकर वार्ता सफल नहीं होती, तब तक करमा प्रोजेक्ट का संचालन अस्थायी रूप से बंद रखा जाए.”

रामगढ़ के एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया

"यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की सीमा में हुई. हम खदान धंसने की जगह पर पहुंच गए हैं. सभी एंगल्स से जांच की जा रही है. जिसके बाद कारण, हताहतों और चोटों का पता लगाया जा सकेगा... यह सीसीएल में अवैध खनन का मामला है."

झारखंड के BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ में कोयला चोरी के मामले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि खनन के लिए लोगों की जान जोखिम में डाली जाती है. जब खदानें ढह जाती हैं, तो लोग अपनी जान गंवा देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सीधे प्रशासन की निगरानी में होता है.

वीडियो: 'विक्टिम को इनहेलर इसलिए दिया गया ताकि...', कोलकाता रेप केस में अब क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement