The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rameswaram : Woman Finds Hidden Camera Agni Theertham Beach Changing Room

रामनाथस्वामी मंदिर के पास बीच पर बने चेंजिंग रूम में मिला कैमरा, स्नान करने जाते हैं श्रद्धालु

23 दिसंबर को मंदिर में दर्शन के लिए आई एक महिला अग्नि तीर्थम बीच पर स्नान के लिए गई थी. नहाने के बाद महिला अपने गीले कपड़े बदलने के लिए पास में बने चेंजिंग रूम में गई थी. कपड़े बदलते समय उसकी नजर छिपे हुए कैमरा पर पड़ी. पुदुकोट्टई की रहने वाली है इस महिला ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी.

Advertisement
Agni Theertham Beach Hidden Camera
चेजिंग रूम में महिला को मिला हिडन कैमरा ( फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
24 दिसंबर 2024 (Updated: 24 दिसंबर 2024, 07:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर के पास अग्नि तीर्थम बीच पर बने एक चेंजिंग रूम में छिपा कैमरा पाया गया है. रामनाथस्वामी मंदिर (Ramanathaswamy Temple) में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु स्नान के लिए अग्नि तीर्थम समुद्र तट पर जाते हैं. वहां उनके लिए चेंजिंग रूम की सुविधा दी गई है. लेकिन एक रूम से हिडन कैमरा मिलने के बाद लोगों में खलबली मच गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. उसने 2 लोगों को अरेस्ट किया है.

चेंजिंग रूम में मिला हिडन कैमरा

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 दिसंबर को मंदिर में दर्शन के लिए आई एक महिला अग्नि तीर्थम बीच पर स्नान के लिए गई थी. नहाने के बाद महिला अपने गीले कपड़े बदलने के लिए पास में बने चेंजिंग रूम में गई थी. कपड़े बदलते समय उसकी नजर छिपे हुए कैमरा पर पड़ी. पुदुकोट्टई की रहने वाली है इस महिला ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी.

शिकायत मिलने के बाद रामेश्वर टेंपल पुलिस स्टेशन (Temple Police Station, Rameswaram) ने मामले की जांच शुरू की और तलाशी में छिपा हुआ कैमरा पाया. इसके बाद पुलिस ने बूथ के मालिक राजेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में किसी मीरा मोइदीन शख्स के बारे में पता चला. वो तट के पास ही में बनी एक दुकान में काम करता है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाने में वह भी शामिल था. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन के बाद कई भक्त अक्सर अग्नि तीर्थम समुद्र तट पर पवित्र स्नान करते हैं. नहाने के बाद वे गीले कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के लोग ही यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधा देते हैं. इसके लिए फीस देनी होती है. लेकिन अब हिडन कैमरा की बात सामने आने के बाद इस सुविधा पर सवाल उठ गए हैं. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इलाके में ऐसी गतिविधि कहीं और तो नहीं हो रही.

वीडियो: दानपेटी में गिरा भक्त का iPhone, मंदिर वाले बोले- अब वापस नहीं मिलेगा

Advertisement

Advertisement

()