The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ram Temple Trust Pays Rs 400 Crore In Taxes Over Past 5 years Champat Rai Ayodhya

राम मंदिर ट्रस्ट ने 5 सालों में 400 करोड़ रुपये का टैक्स भरा, खर्च किए 2150 करोड़

Ram Temple Trust Taxes: कुल 396 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है. इनमें से 272 करोड़ रुपये GST के रूप में दिए गए. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने खर्च के बारे में और भी जानकारियां दी हैं.

Advertisement
Ayodhya Ram Temple Trust
ये राशि 5 फ़रवरी 2020 से 5 फ़रवरी 2025 के बीच भुगतान की गई. (फ़ोटो - PTI)
pic
मयंक शुक्ला
font-size
Small
Medium
Large
17 मार्च 2025 (Published: 02:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की ज़िम्मेदारी संभाल रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बीते पांच सालों में सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया है. यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव चंपत राय (Champat Rai) ने दी. ट्रस्ट के वित्तीय लेखा-जोखा की जानकारी सार्वजनिक करते वक्त ये भी बताया गया कि राम मंदिर 96 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है.

टैक्स की जानकारी

आजतक के इनपुट के मुताबिक़, टैक्स में कुल 396 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है. बैठक के बाद चंपत राय ने बताया कि 272 करोड़ वस्तु एवं सेवा कर (GST) के रूप में चुकाए गए. बाकी बचे लगभग 130 करोड़ रुपये अन्य टैक्स श्रेणियों के तहत चुकाए गए. इनमें TDS के तौर पर 39 करोड़, लेबर सेस के लिए 14 करोड़, ESI के लिए 7.4 करोड़ और बीमा में 4 करोड़ शामिल हैं. 

वहीं, जन्मभूमि के नक्शे के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को 5 करोड़, अयोध्या में ज़मीन खरीदने पर स्टांप शुल्क के लिए 29 करोड़, बिजली बिल के तौर पर 10 करोड़ रुपये भुगतान किए गए. वहीं, रॉयल्टी के रूप में 14.9 करोड़ सरकारों को दिया गया है. ये रॉयल्टी राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारों की दी गई जहां से मंदिर निर्माण हेतु पत्थर सप्लाई किए गए थे.

ये भी पढ़ें - राम मंदिर में दर्शन के बाद अपने जूते-चप्पल वापस क्यों नहीं ले रहे श्रद्धालु?

श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी

ये राशि 5 फ़रवरी 2020 से 28 फ़रवरी 2025 के बीच भुगतान की गई. चंपत राय ने आगे बताया कि इन बीते पांच सालों में अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में दस गुना बढ़ोतरी हुई है. जिससे ये एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गया है और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं. चंपत राय ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 1.26 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे. 

मंदिर निर्माण की जानकारी

आजतक की रिपोर्ट में चंपत राय के हवाले से बताया गया है कि मंदिर 96 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है और मंदिर में अब तक 2150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ख़ास बात ये है कि ये आर्थिक सहयोग ट्रस्ट को समाज से मिला है. सरकार की कोई भी आर्थिक मदद नहीं ली गई है. ट्रस्ट ने बताया है कि जून तक मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.

वीडियो: अयोध्या के राम मंदिर से पानी क्यों टपकने लगा? पुजारी अंदर की बात बता गए!

Advertisement