The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ram Rahim Parole 40 days again guilty-of-rape-and-murder

बलात्कारी राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की परोल, 5 साल की जेल में 15वीं बार रिहाई

गुरमीत राम रहीम दोषी पाए जाने के बाद से कुल 366 दिन जेल से बाहर रह चुका है. जनवरी 2026 में मिली इस परोल के बाद ये दिन बढ़कर 406 हो जाएंगे. यानी एक साल से भी ज्यादा समय तक वह जेल से बाहर ही रहा है.

Advertisement
Ram Rahim Parole
राम रहीम सिंह को एक बार फिर परोल मिल गई है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
4 जनवरी 2026 (Published: 01:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेप और हत्या का दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर 40 दिन की परोल (Ram Rahim Parole) मिल गई है. 2017 में सजा मिलने के बाद से राम रहीम की यह 15वीं रिहाई है. इससे पहले अगस्त 2025 में उसे 40 दिन की परोल दी गई थी. लोग सवाल कर रहे हैं कि ये किस तरह का कानून है कि डबल मर्डर और डबल रेप केस का दोषी हर दूसरे महीने ‘छुट्टी’ मनाने के लिए बाहर आ जाता है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जिला कारागार में बंद है. 3 जनवरी की शाम को उसकी परोल को मंजूरी दी गई. परोल की अवधि के दौरान वह हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में रहेगा. इसके अलावा, सिरसा डेरा परिसर से बाहर किसी आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकेगा. पुलिस की तरफ से उसकी हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

2025 में 91 दिन जेल से बाहर

2025 में राम रहीम 91 दिन जेल से बाहर रहा था. परोल मिलती भी है तो कोई एक-दो दिन या एक-दो हफ्ते के लिए नहीं. कभी-कभी सीधे एक महीने के लिए. पिछले साल की शुरुआत में ही पूरे एक महीने के लिए राम रहीम परोल पर बाहर आया था. 28 जनवरी से 28 फरवरी तक. वापस जेल लौटा तो 40 दिन के अंदर ही फिर दूसरी बार फरलो मिल गई. इसके बाद 4 अगस्त को 40 दिन की परोल मिल गई.

5 सालों में 406 दिन की परोल

इस बार फिर साल की शुरुआत में उसे 40 दिन की परोल मिल गई है. दोषी पाए जाने के बाद से राम रहीम कुल 366 दिन जेल से बाहर रह चुका है. जनवरी 2026 में मिली इस परोल के बाद ये दिन बढ़कर 406 हो जाएंगे. यानी एक साल से भी ज्यादा समय तक वह जेल से बाहर ही रहा है. 

राम रहीम को 2017 में दो अनुयायियों के साथ रेप मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद 2019 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में उसे दोषी ठहराया गया. इसके अलावा 2002 में उसे अपने ही मैनेजर की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया और उम्रकैद की सजा सुनाई गई.

ये भी पढ़ें: 5 साल की जेल में 1 साल की 'आजादी', बलात्कारी राम रहीम सजा काट रहा या मौज?

राम रहीम को ज्यादातर परोल और फरलो हरियाणा, पंजाब, दिल्ली या राजस्थान में चुनावों के समय मिले हैं. इन राज्यों, ख़ासकर हरियाणा के कई निर्वाचन क्षेत्रों में डेरा के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या बताई जाती है. उसके बार-बार जेल से बाहर आने को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए परोल देने का आरोप लगाया है. हालांकि तमाम राजनीतिक दबावों और आलोचनाओं के बावजूद राम रहीम की ‘मौज’ जारी है.

वीडियो: राम रहीम को 14वीं बार मिली पैरोल, आठ साल में कुल 326 दिन जेल से बाहर

Advertisement

Advertisement

()