The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rajiv krishna appointed new up dgp replaces prashant kumar

प्रशांत कुमार को नहीं मिला एक्सटेंशन, जानिए कौन हैं यूपी के नए DGP राजीव कृष्ण

आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को यूपी का नए DGP नियुक्त किया गया है. वह कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार की जगह लेंगे.

Advertisement
rajiv krishna appointed new up dgp replaces prashant kumar
आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को यूपी का नए DGP नियुक्त किया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 10:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर IPS अधिकारी राजीव कृष्ण को नियुक्त किया गया है. वह कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार की जगह लेंगे. राजीव कृष्ण वर्तमान में डीजी विजिलेंस और पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. अब उन्हें राज्य पुलिस की पूरी कमान सौंप दी गई है. राजीव यूपी के लगातार 5वें कार्यवाहक DGP बन गए हैं.

राजीव कृष्ण की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है. वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं. राजीव कृष्ण की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार को पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक जैसी चुनौती का सामना करना पड़ा था. उस भर्ती बोर्ड की तत्कालीन डीजी रेणुका मिश्रा को हटाया गया था. इसके बाद राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राजीव कृष्ण को सौंपी. उनके नेतृत्व में यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा दोबारा कराई गई. यह परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के सफलतापूर्वक फाइनल हुई.

कौन हैं राजीव कृष्ण?

राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से नोएडा के रहने वाले हैं. राजीव कृष्ण का जन्म 26 जून, 1969 को हुआ था. इस समय वह विजिलेंस के डायरेक्टर और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष की रिपोर्ट के मुताबिक राजीव कृष्ण अपने करियर के शुरुआती वर्षों में वे ASP के रूप में बरेली, कानपुर और अलीगढ़ में पोस्टेड रहे. इसके बाद फिरोजाबाद, इटावा, मथुरा, फतेहगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, आगरा, लखनऊ और बरेली जैसे जिलों में ASP और SSP के तौर पर सेवाएं दीं. उत्तर प्रदेश में जब एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) का गठन हुआ. तो राजीव कृष्ण पहले DIG नियुक्त किए गए. उन्होंने मेरठ रेंज के IG और बाद में लखनऊ व आगरा जोन के ADG के रूप में भी कार्य किया.

अगस्त 2023 में उन्हें विजिलेंस विभाग का ADG बनाया गया. इसके बाद जनवरी 2024 में डीजी पद पर प्रमोशन के बाद वह डीजी विजिलेंस बने. मार्च 2024 में पुलिस भर्ती पेपर लीक कांड के बाद सरकार ने भर्ती बोर्ड की कमान भी उन्हें सौंपी. उसे उन्होंने सफलतापूर्वक फाइनल कराया.

बता दें कि राजीव कृष्ण की पत्नी मीनाक्षी सिंह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी हैं. वर्तमान में लखनऊ में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. वहीं सरोजनीनगर से विधायक राजेश्वर सिंह इनके साले हैं. वह भी पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी रह चुके हैं. राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी हैं.  वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं. 

वीडियो: नीतीश के गांव पहुंचे प्रशांत किशोर, एंट्री में हुई SDM से बहस

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement