The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Kota ICICI Bank Official Stole Crores FDs Invested in Stock Market Arrested

लेडी बैंक कर्मी ने लोगों की FD से निकाले करोड़ों रुपये, फिर खरीदे शेयर, कांड ऐसे किया, भनक तक न लगी

ICICI Bank की महिला कर्मचारी ने FD अकाउंट से पैसे निकालकर, पैसे कमाने की योजना बनाई थी. योजना थी कि शेयर बाजार से लाभ कमाकर, खातों में वापस पैसे डाल दिए जाएंगे. उन्होंने साल 2020 से 2023 के बीच 41 ग्राहकों के 110 खातों से पैसे निकाले. लेकिन...

Advertisement
ICICI Bank Official FD Fraud
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
6 जून 2025 (Updated: 6 जून 2025, 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में एक बैंककर्मी पर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. आरोप है कि ICICI बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर काम करने वाली साक्षी गुप्ता ने सौ से ज्यादा खातों से अवैध रूप से 4.58 करोड़ रुपये निकाले. पैसे निकालने के लिए उन्होंने ‘यूजर FD (फिक्स्ड डिपॉजिट)’ लिंक का दुरुपयोग किया. आरोपी को उनकी बहन की शादी समारोह से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने FD अकाउंट से पैसे निकालकर और ज्यादा पैसे कमाने की योजना बनाई थी. योजना थी कि शेयर बाजार से लाभ कमाकर, खातों में वापस पैसे डाल दिए जाएंगे. उन्होंने साल 2020 से 2023 के बीच 41 ग्राहकों के 110 खातों से पैसे निकाले. लेकिन साक्षी की योजना फेल हो गई. उन्होंने शेयर बाजार में इन्वेस्ट तो कर दिया, लेकिन मुनाफे की जगह भारी नुकसान हो गया. इसके कारण खातों में पैसे जमा नहीं हो पाए.

गंभीर सवाल ये है कि दो सालों तक चली इस धोखाधड़ी का अंदाजा बैंक के किसी भी कर्मचारी को नहीं हुआ.

मामला सामने कैसे आया?

ये फर्जीवाड़ा तब सामने आया, जब एक कस्टमर बैंक में अपने FD के बारे में पूछताछ करने आया. इसके बाद उसने 18 फरवरी, 2025 को पुलिस में मामला दर्ज कराया.

जांच हुई तो पता चला कि महिला अधिकारी ने इन खातों में ग्राहकों के मोबाइल नंबर भी बदल दिए थे, ताकि अकाउंट ट्रांजेक्शन से जुड़े मैसेज उन तक पहुंचे ही नहीं. जांच अधिकारी इब्राहिम खान ने बताया,

आरोपी ने खातों में अपने परिवार के लोगों के फोन नंबर जोड़ दिए थे. इसके बाद उसने 4 करोड़ रुपये अधिक की रकम निकाल ली. उसने एक ऐसा सिस्टम बना लिया था, जिसके जरिए उसको OTP मिल जाता था. और खाताधारकों को इसकी भनक तक नहीं लगती थी.

मामले को लेकर ICICI बैंक की ओर से कोई बयान नहींं आया है. NDTV ने बैंक के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रभावित ग्राहकों को नुकसान की भरपाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फर्जी मोबाइल नंबर से लेकर ठगी वाले UPI और बैंक अकाउंट का पता इस पोर्टल से चलेगा

वीडियो: किताबवाला: क्या है नागरवाला स्कैम? जब इंदिरा गांधी के नाम पर हुई 170 करोड़ की ठगी

Advertisement