The Lallantop
Advertisement

पुलिस को आता देख औरत बन जाता था हिस्ट्रीशीटर, इशारों से करता था कन्फ्यूज, फिर ऐसे पकड़ा गया

कुछ दिन पहले पुलिस को लीड मिली कि उसके घर पर मौजूद छोटे बालों वाली महिला असल में दयाशंकर ही है. इसके बाद बुधवार, 18 जून को पुलिस दयाशंकर के घर पहुंची जहां वो उन्हें साड़ी-ब्लाउज पहने हुए मिला. इस बार पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement
Jodhpur Criminal Caught Wearing Saree to Evade Police
पुलिस की पकड़ में आदतन अपराधी दयाशंकर. (इंडिया टुडे)
pic
अशोक शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
19 जून 2025 (Updated: 20 जून 2025, 02:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के जोधपुर में एक हिस्ट्रीशीटर महिला बनकर काफी समय से पुलिस से बच रहा था. आदतन अपराधी इस शख्स का नाम दयाशंकर बताया जा रहा है. जब भी पुलिस उसे पकड़ने जाती तो घर पर एक महिला मिलती जो इशारे से बताती कि दयाशंकर घर पर नहीं है. जबकि ये 'महिला' कोई और नहीं खुद दयाशंकर था. हालांकि अब पुलिस ने इनपुट्स के आधार पर उसे पकड़ लिया है. इस दौरान घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें दयाशंकर साड़ी पहने हुए है और पुलिस उसे बाल पकड़ कर ले जाती हुई दिख रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े अशोक शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला जोधपुर के सदर कोतवाली पुलिस थाना इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, 35 साल के दयाशंकर के खिलाफ मारपीट, लूट और धमकी से जुड़े अलग-अलग 12 मामले दर्ज हैं. एक ताजा मामले में वो चार महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन दयाशंकर पकड़ में नहीं आया.

कुछ दिन पहले पुलिस को लीड मिली कि उसके घर पर मौजूद छोटे बालों वाली महिला असल में दयाशंकर ही है. इसके बाद बुधवार, 18 जून को पुलिस दयाशंकर के घर पहुंची जहां वो उन्हें साड़ी-ब्लाउज पहने हुए मिला. इस बार पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपी दयाशंकर को ले जाते दिख रहे हैं. उसे महिलाओं के कपड़ों में देखा जा सकता है. पुलिस की इस टीम को DCP आलोक श्रीवास्तव लीड कर रहे थे. सदर थाने के SHO अनिल यादव ने ऑपरेशन पर जानकारी दी.

SHO ने बताया कि इस इलाके में मोटरसाइकिल का जाना भी दुर्लभ था. जब वे दयाशंकर के घर पहुंचे तो उन्हें बाहर से लॉक लगा मिला, लेकिन अंदर एक महिला दिखी जिसने हाथों के इशारों से बताया कि दयाशंकर घर पर नहीं है. हालांकि पुलिस को घर में बीयर की बोतलें और सिगरेट दिखीं जिससे उनका शक मजबूत हुआ और उन्होंने दयाशंकर को पकड़ लिया.

SHO अनिल यादव ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को प्रिंस चावला नाम के व्यक्ति ने दयाशंकर समेत कई पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने दावा किया कि दयाशंकर का सगा भाई हेमंत भी हिस्ट्रीशीटर है जिस पर 14 मामले दर्ज हैं. फिलहाल बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

वीडियो: ईरान से लड़ाई, डॉनल्ड ट्रंप और अयातुल्लाह पर इजरायल के एंबेसडर क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement