The Lallantop
Advertisement

फरवरी में शादी हुई, मार्च में ऐसा झगड़ा हुआ पत्नी ने पति की जीभ काटकर अलग कर दी

राजस्थान के झालावाड़ में एक महिला पर अपने पति की जीभ काटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पति की जीभ कटकर अलग हो गई है. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. वहीं, इस घटना के बाद पत्नी ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी. दोनों की शादी पिछले महीने ही हुई थी.

Advertisement
Rajasthan Jhalawar Wife cuts husband tongue after verbal spat
पति की जीभ कटकर अलग हो गई है. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
21 मार्च 2025 (Published: 12:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के झालावाड़ में एक महिला पर कथित तौर पर अपने पति की जीभ काटने का आरोप लगा है (Wife cuts husband tongue). बताया जा रहा है कि पत्नी-पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस पर पत्नी ने कथित तौर पर ब्लेड से पति की जीभ काट दी. पीड़ित की कटी जीभ की तस्वीर भी सामने आई है. इस घटना के बाद महिला ने भी आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उसे रोक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फरवरी में हुई थी दोनों की शादी

इंडिया टुडे से जुड़े फिरोज अहमद खान की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला बकानी कस्बे का है. पति का नाम कन्हैयालाल सेन है. और पत्नी का नाम रवीना सेन. दोनों की शादी पिछले महीने फरवरी में हुई थी. कन्हैयालाल सेन बकानी कस्बे के ज्योति नगर में रहता है. 20 मार्च को रवीना के पिता उसे ससुराल बकानी छोड़कर चले गए थे. उसी रात करीब 11 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. और रवीना ने पति की ब्लेड से जीभ काट दी. 

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत बहु-बेटे के पास पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि कन्हैयालाल घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजन कन्हैयालाल को बकानी हॉस्पिटल ले गए. हालात गंभीर देखकर उसे झालावाड़ जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश की

पति की जीभ काटने के बाद रवीना ने भी कमरा बंद कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. परिजनों के समझाने के बाद उसने कुंडी खोली. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लड़के के परिजन रवीना को औजार साइड में रखने के लिए कह रहे हैं. और उससे बार-बार पूछ रहे हैं- ‘जुबान क्यों काटी रवीना?’ इस पर रवीना कह रही है- ‘हमारी गलती मत बताओ.’ 

इस मामले पर झालावाड़ के DSP हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया, "3 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी. रात में दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसपर पत्नी ने अपने पति की जीभ काट दी. जीभ कटकर अलग हो गई थी. झालावाड़ में पति का इलाज चल रहा है. पति के भाई के रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है."

पुलिस ने बताया कि अभी महिला हिरासत में नहीं है. मामले की जांच की जाएगी. और उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: Meerut के बाद अब Jaipur में पत्नी ने प्रेमी साथ मिलकर पति की हत्या की, ऐसे पकड़े गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement