राजस्थान के जालोर में खाई में गिरी बस, बेटे से मिलने जा रहे पति-पत्नी की मौत, कई घायल
Rajasthan Jalore Bus Accident: हादसा जालोर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 325 पर हुआ. एक निजी ट्रेवल्स की लग्जरी बस सांचौर से जयपुर की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस के सामने अचानक से एक जानवर आ गया, जिससे ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया और बस खाई में जा गिरी. वहीं बूंदी में कॉटन से भरा एक ट्रक सड़क से गुजर रहे श्रद्धालुओं पर पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

राजस्थान के जालोर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां एक प्राइवेट लग्जरी बस खाई में गिर गई. हादसे में एक दंपत्ति की मौत की खबर है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में 5 लोगों की मौत की बात कही जा रही है. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं करीब 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
आजतक से जुड़े नरेश कुमार के इनपुट के मुताबिक घटना रविवार, 4 जनवरी की रात की है. एक निजी ट्रेवल्स की लग्जरी बस सांचौर से जयपुर की ओर जा रही थी. बस जब जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के अगवरी गांव के पास पहुंची, तब हादसे का शिकार हो गई. बताया गया है कि गांव के पास से गुजरने वाली सड़क पर बस के सामने अचानक एक जानवर आ गया. जानवर के बचाने के प्रयास में बस ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड़ी, जिससे वह अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी.
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंकाबस के खाई में गिरते ही अचानक यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. कई लोग बस की नीचे फंस गए. हादसे में एक पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी दोनों लियादरा के रहने वाले हैं और सांचौर से अजमेर अपने बेटे से मिलने के लिए जा रहे थे. लेकिन रास्ते में हुए दुखद हादसे में दोनों की मौत हो गई. पति की पहचान फगलूराम विश्नोई के रूप में हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या 5 तक बताई गई है.
हादसे में 20 के करीब यात्री घायल भी हुए. इनमें से कई की हालत गंभीर है. उन्हें शुरुआती इलाज के बाद दूसरे बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में ले लिया है. उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है. आहोर थाना पुलिस अधिकारी करण सिंह ने आजतक बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सड़क पर अचानक आए जानवर को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से हादसे की जांच कर रही है. घटना के बाद नेशनल हाइवे 325 पर काफी समय तक ट्रैफिक प्रभावित रहा, लेकिन इसे वापस से सुचारू रूप से शुरू करवा दिया गया है. फिलहाल हादसे से जुड़ी और अधिक जानकारी का इंतजार है.
बूंदी में श्रद्धालुओं पर पलटा ट्रकइधर राजस्थान में ही रविवार को एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बूंदी जिले में कोटा-लालसोट हाइवे पर पपड़ी ओवरब्रिज के पास कॉटन से भरा एक ट्रक सड़क से गुजर रहे श्रद्धालुओं पर पलट गया. इस दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग अन्य घायल हो गए. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में मरने वालों की पहचान किशन लाल केवट (23), कालूलाल (34) और राजाराम के रूप में हुई है. सभी मृतक बूंदी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु पैदल चौथ का बरवाड़ा मंदिर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.
वीडियो: राजस्थान के टोंक में बरामद हुए 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट के बारे में पुलिस ने क्या बताया?

.webp?width=60)

