'पापा ने मेरा रेप किया', नाबालिग बेटी ने बड़ी बहन को बताया, जवाब मिला- 'मेरा भी बलात्कार कर रहे'
पीड़ित बेटियों में से एक 15 साल की नाबालिग है. आरोपी पिता उसकी बड़ी बहन से कई सालों से रेप कर रहा था. बाद में उसने छोटी नाबालिग बेटी को भी नहीं छोड़ा तो मामला सामने आया. उसने बड़ी बहन को बताया कि पिता ने उसके साथ रेप किया है. तभी उन्हें ये पता चला कि उनका पिता उन दोनों के साथ क्या कर रहा है.

राजस्थान के जोधपुर में एक शख्स पर अपनी ‘दो बेटियों का रेप’ करने का आरोप लगा है. बताया गया कि आरोपी सालों से अपनी सगी बेटियों का यौन शोषण कर रहा था. मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बेटियों में से एक 15 साल की नाबालिग है. आरोपी पिता उसकी बड़ी बहन से कई सालों से रेप कर रहा था. बाद में उसने छोटी नाबालिग बेटी को भी नहीं छोड़ा तो मामला सामने आया. उसने बड़ी बहन को बताया कि पिता ने उसके साथ रेप किया है. तभी उन्हें ये पता चला कि उनका पिता उन दोनों के साथ क्या कर रहा है.
आखिरकार दोनों बहनों ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद पति-पत्नी में काफी बहस हुई. उधर पीड़ित बहनों ने ईमेल के जरिए नागोरी गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. मामले की पुष्टि करते हुए ACP मंगलेश चुंडावत ने बताया कि उन्हें मंगलवार, 13 जनवरी को एक मेल मिला. इसे 18 साल की पीड़िता ने भेजा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित बहनों से उसी दिन संपर्क किया और लिखित में शिकायत ली.
यह भी पढ़ें: सीनियर्स ने बहुत मारा, प्रोफेसर ने यौन हमला किया, 19 साल की छात्रा की मौत दहला गई
ACP ने आगे बताया कि 18 साल की बेटी ने पिता पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है. उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पिता ने बीते सालों में कई बार उसके साथ रेप किया. और हाल ही में यह घटना एक महीने पहले भी हो चुकी है.
इस घटना के बारे में नागोरी गेट पुलिस स्टेशन के SHO दिनेश कुमार ने भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी पर अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप है. SHO ने आगे कहा,
'शिकायत में बड़ी बेटी ने पिता पर आरोप लगाया कि वह 6 साल की उम्र से उसका रेप कर रहा था. साथ ही उससे कहता था कि अगर उसने इस बारे में अपनी मां या किसी और से बताया तो वह उसे जान से मार देगा.'
पीड़ित बहनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 65 (2) रेप और POCSO (Protection of children from sexual offences) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
केस दर्ज होने की सूचना मिलने पर आरोपी पिता फरार हो गया था. गुरुवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 16 जनवरी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित बहनों के बयान दर्ज कर लिए गए.
वीडियो: लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ऐसा क्या बोल गए कि अब माफी मांगनी पड़ी?

.webp?width=60)

