The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Ajmer 12 Lakh Robbery Case Thieves Arrested After Donating Stolen Money to Temple

चोरों ने मांगी मन्नत, फिर चोरी में मिले 12 लाख रुपये तो एक लाख का दान दिया और कराया भंडारा!

Rajasthan के अजमेर में कपड़े की एक दुकान में 12 लाख रुपये की चोरी हुई. दुकान के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिर चोर पकड़े गए तो बड़ी कहानी पता लगी.

Advertisement
Rajasthan Ajmer 12 Lakh Robbery Case
मन्नत मांगकर चोरी करने वाले चोर पकड़े गए! (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
9 फ़रवरी 2025 (Published: 11:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की अजमेर पुलिस ने 12 लाख रुपये की चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चोरी से पहले तीनों ने मंदिर में मन्नत मांगी थी कि अगर चोरी सफल रही तो एक लाख रुपये का चढ़ावा देंगे. हुआ भी ऐसा. चोरी करने के चार दिन बाद मंदिर में एक लाख रुपये का दान दिया और भंडारा भी कराया गया. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े चंद्र शेखर शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी के दिन कपड़े की एक दुकान में 12 लाख रुपयों की चोरी हुई. दुकान अजमेर की पुरानी मंडी इलाके में स्थित थी. दुकान के मालिक नवनीत सिंघल ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने कैसे पता लगाया?

सूचना मिलते ही पुलिस ने एक जांच टीम बनाई और चोरों की तलाश शुरू कर दी. सर्कल ऑफिसर रुद्रप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को तीन बाइक सवारों पर शक हुआ, लेकिन उनका चेहरा ढका था. सर्कल ऑफिसर के मुताबिक, पुलिस ने झालावाड़, बूंदी, कोटा, टोंक और जयपुर समेत कई जिलों में लगभग 900 किलोमीटर तक चोरों का पीछा किया.

पुलिस ने सबसे पहले हनुमान रेगर नाम के आरोपी को पकड़ा. उसे दिसंबर 2024 में भी एक वारदात के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसी के जरिए पुलिस ने दो अन्य आरोपियों महेंद्र और कन्हैया को भी गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपियों के पास से एक बाइक और करीब चार लाख (4,07,500) रुपये मिले.

पूछताछ में भंडारे का जिक्र

सर्कल ऑफिसर रुद्र प्रकाश ने बताया कि आरोपी हनुमान रेगर ने इस चोरी का प्लान बनाया था. उसने भीलवाड़ा जिले के एक मंदिर में मन्नत मांगी थी कि अगर चोरी में अच्छा पैसा मिला, तो वह एक लाख रुपए मंदिर में चढ़ाएगा और साथ में भंडारे का आयोजन करेगा. चोरी के ठीक चार दिन उसने वैसा ही किया.

पुलिस ने बताया कि 12 लाख रुपये के बंटवारे में एक लाख रुपये कन्हैया लाल को, चार लाख महेंद्र को और प्लानिंग करने के आरोपी हनुमान को सात लाख मिले. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. मामले की जांच अभी जारी है. पुलिस बाकी के बचे पैसों का पता लगा रही है.

वीडियो: मनीष सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास पत्नी ने बात बताई?

Advertisement