सियाचिन से घर लौट रहा था अग्निवीर, परिवार से कहा- 'बस आ गया', गांव के पास शव मिला है
Siachen Glacier क्षेत्र में तैनात अग्निवीर जवान Pushpendra Singh की छुट्टियों में घर लौटते वक्त संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. तीन साल पहले वह अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती हुए थे. गांव से तीन किलोमीटर पहले सड़क किनारे झाड़ियों में उनका शव बरामद हुआ है.
.webp?width=210)
राजस्थान के भरतपुर जिले में छुट्टी लेकर घर लौट रहे एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई. सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में तैनात 22 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह का शव उनके गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला है. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर सड़क दुर्घटना की आशंका जताई है.
पुष्पेंद्र सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के पीपला गांव के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक, पुष्पेंद्र सेना में अग्निवीर की पोस्ट पर तैनात थे और उनकी पोस्टिंग सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में थी. वह छुट्टी लेकर अपने गांव लौट रहे थे. उनके चाचा शेर सिंह ने बताया,
पुष्पेंद्र तीन महीने की छुट्टी लेकर घर आ रहा था. 22 जनवरी की शाम मथुरा पहुंच कर उसने अपने पिता विजय सिंह को फोन किया, “मैं जल्दी ही घर पहुंच जाऊंगा.” लेकिन काफी समय तक इंतजार करने के बावजूद जब वह घर नहीं पहुंचा तो हमने उसकी तलाश करनी शुरू की. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. काफी तलाशने के बाद गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों में उसका शव मिला.
पुष्पेंद्र का शव मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस टीम 23 जनवरी की सुबह घटनास्थल पर पहुंची. यह इलाका उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर इलाके में आता है. चिकसाना थाने के पीपला पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया,
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. शुरुआती जांच के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि किसी अज्ञात गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई.
SI ने आगे बताया कि अभी हादसे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उसके बाद ही किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. राजस्थान पुलिस ने शव को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुष्पेंद्र सिंह 3 साल पहले अग्निवीर में भर्ती हुए थे. अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. उनके पिता गांव में परचून की दुकान चलाते हैं.
वीडियो: अग्निवीर पर तीखी बहस, अखिलेश ने क्या याद दिला दिया?

.webp?width=60)


