The Lallantop
Advertisement

अपने ड्राइवर को JCB से उल्टा लटकाया, फिर लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो सामने आया तो हुआ एक्शन

Rajasthan: वायरल वीडियो में आरोपी अपने ड्राइवर को JCB मशीन पर उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान वहां कई और लोग भी मौजूद दिख रहे हैं. जो उस पर पाइप से पानी डालते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
rajasthan A man beaten up hung from a JCB video viral accused arrested beawar
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 मई 2025 (Updated: 25 मई 2025, 12:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में एक फैक्ट्री मालिक ने अपने ड्राइवर को पहले JCB मशीन से उल्टा लटकाया. फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की. ये क्रूरता यहीं नहीं थमी. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित को पानी से भिगोया और फिर उसकी पिटाई की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (JCB Viral Video). जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला राजस्थान के ब्यावर जिले के रायपुर इलाके का है. आरोपी की पहचान तेजपाल सिंह के तौर पर हुई है. जो एक सीमेंट फैक्ट्री का मालिक है. पुलिस ने बताया कि तेजपाल के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वो थाने का हिस्ट्रीशीटर है. शुरुआती जांच में पता चला कि तेजपाल ने अपने ड्राइवर पर डीजल और सीमेंट चोरी का शक जताया था. करीब ढाई महीने पहले तेजपाल ने ड्राइवर को एक डंपर में सीमेंट भरकर जयपुर भेजा था. इस दौरान उसे शक हुआ कि ड्राइवर सीमेंट और पेट्रोल चुरा रहा है. तब से वह ड्राइवर पर नजर बनाए हुआ था. इसी शक में उसने ड्राइवर को बुरी तरह प्रताड़ित किया. 

यह घटना करीब 1 महीने पहले की बताई जा रही है. जिसका वीडियो शनिवार, 24 मई को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में तेजपाल अपने ड्राइवर को JCB मशीन पर उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान वहां अन्य लोग भी मौजूद दिख रहे हैं. जो उस पर पाइप से पानी डालते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में पीड़ित से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. उससे मिलने वाली शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 6 साल के बेटे ने पानी नहीं दिया, बाप ने दीवार में सिर मार-मार के जान ले ली

पूर्व मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे ‘माफिया राज’ बताया. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

जनता पूछ रही है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा यह डरावना खेल कब बंद होगा?

Ashok Gehlot
(फोटो: X)

वही, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी BJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि माफिया की गुंडागर्दी अपने चरम पर है. उन्होंने कहा कि लापरवाह प्रशासन के कारण अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है. 

वीडियो: भोपाल में गैंगरेप कर ब्लैकमेल करने की घटना, वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement