The Lallantop
Advertisement

राजा रघुवंशी के परिवार ने घर पर लटकाया होर्डिंग, लिखा- 'मैं मरा नहीं मुझे...'

हनीमून के लिए मेघालय गए इंदौर के कपल राजा और सोनम रघुवंशी को नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी यात्रा साबित होगी. शिलॉन्ग में लापता होने के कुछ दिन बाद राजा रघुवंशी का शव मिला था.

Advertisement
Raja Raghuvanshi death case
राजा रघुवंशी मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
4 जून 2025 (Published: 11:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हनीमून के लिए पत्नी के साथ मेघालय के शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद परिवार ने मांग की है कि मामले की जांच CBI से कराई जाए. राजा रघुवंशी के भाई ने कहा कि यह अपहरण, डकैती और हत्या का मामला है, इसलिए CBI जांच करके सच्चाई सामने लाई जाए. राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित आवास पर इस मांग को लेकर एक बड़ी होर्डिंग लगाई गई है, जिस पर उनके साथ उनकी पत्नी सोनम की फोटो भी लगी है. सोनम का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

‘मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है’

इंडिया टुडे से जुड़ीं अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट के अनुसार, राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित आवास पर एक बड़ी होर्डिंग लगाई गई है. इस पर राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तस्वीरें लगी हैं. होर्डिंग पर लिखा है, 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार. मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है. CBI से कराई जाए जांच.

रिपोर्ट के अनुसार, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, 

राजा का शव उनके स्कूटर के पार्क होने की जगह से लगभग 25 किलोमीटर दूर मिला. हमें पक्का शक है कि उनका अपहरण किया गया था. वहां से उन्हें वेई सॉडोंग फॉल्स ले जाया गया था. ये संभव नहीं है कि मेरे भाई और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की हो. ये साफतौर पर अपहरण, डकैती और हत्या का मामला है.

राजा और सोनम की हाल ही में शादी हुई थी. शादी के बाद 22 मई को वह हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए थे. इसके एक दिन बाद 23 मई को दोनों रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. उनकी स्कूटी ओसरा हिल्स के पास लावारिस हालत में मिली थी. 11 दिनों तक पुलिस और रेस्क्यू टीम ने लापता कपल की तलाश की. सोमवार को राजा का शव एक घाटी में मिला. शव सड़ने की वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था. हालांकि, परिवार ने हाथ पर बने टैटू देखकर पुष्टि की कि यह राजा का शव है. सोनम का अभी भी कुछ पता नहीं चल पाया है. 

4 जून को राजा का शव परिवार को सुपुर्द कर दिया गया. जवान बेटे को खोने के दुख में उनके माता-पिता रोते-रोते बेसुध हो गए. मातम भरे माहौल के बीच राजा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

वीडियो: पता चल गया Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट गिरे थे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement