राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी इन 6 सवालों के जवाब के बिना नहीं सुलझेगी
पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या सोनम ने कराई है. सोनम का कहना है कि उसे तो अगवा कर लिया गया था और बंधक बनाकर एक कमरे में रखा गया था. लेकिन इन दोनों थ्योरी से इतर कुछ सवाल हैं जिनके जवाब अभी सामने आने बाकी हैं.

राजा रघुवंशी हत्याकांड 9 जून की सुबह देश की सबसे बड़ी खबर उस वक्त बन गया, जब सोनम रघुवंशी एकाएक उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में 'प्रकट' हो गई. मेघालय पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या सोनम ने कराई है. वहीं सोनम का कहना है कि उसे तो अगवा कर लिया गया था और बंधक बनाकर एक कमरे में रखा गया था. लेकिन इन दोनों थ्योरी से इतर कुछ सवाल हैं जिनके जवाब अभी सामने आने बाकी हैं.
सवाल नंबर 1
23 मई को सोनम ने राजा की मां से फोन पर बात की थी. इस कॉल के बाद राजा और सोनम के परिवारों को दोनों की कोई खबर नहीं मिली. 11 जून को राजा रघुवंशी का शव नोंग्रियाट गांव से 20 किलोमीटर दूर वीसावडोंग जलप्रपात के पास करीब 100 फीट गहरी खाई में मिला. लेकिन सोनम नहीं मिली. फिर अचानक 9 जून को सोनम गाज़ीपुर में मिल गई. सवाल ये है कि सोनम इतने दिन तक थी कहां?
सवाल नंबर 2
सोनम का कहना है कि उसे बंधक बनाकर रखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा,
"लूटपाट कर मुझे अगवा किया गया. एक कमरे में मुझे बंद रखा गया. गाड़ी में बिठाकर गाजीपुर के ढाबे पर छोड़ा.”
यहां एक बात और गौर करने लायक है. जिस जगह से राजा का शव बरामद किया गया, उसी जगह सोनम का एक कपड़ा भी मिला. तो अगर सोनम के साथ किसी तरफ की मारपीट या जोर-जबरदस्ती की गई थी, तो उसके शरीर पर चोट के निशान क्यों नहीं हैं. सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल कराया गया, लेकिन अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि सोनम चोटिल है.
सवाल नंबर 3
सोनम से जुड़ा एक और अहम सवाल यह है कि वह गाज़ीपुर पहुंची कैसे? शिलॉन्ग पुलिस सोनम को लगातार ढूंढ रही थी, लेकिन शिलॉन्ग से लेकर गाजीपुर 1100 किलोमीटर के सफर में किसी भी राज्य की पुलिस को सोनम की लोकेशन की जानकारी क्यों नहीं मिली?
सवाल नंबर 3
एक सवाल पुलिस से. सोनम ने सरेंडर किया है, या पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया? सोनम ने गाज़ीपुर में एक ढाबे से अपने भाई को फोन किया. कुछ देर बाद पुलिस ने सोनम को ढाबे से गिरफ्तार किया. यूपी पुलिस से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने तो सोनम को ढाबे से बरामद किया है. वीडियो देख लीजिए.
ये तो था यूपी पुलिस का बयान. लेकिन मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर किया है.
सवाल नंबर 5
हत्याकांड से पहले का राजा और सोनम का एक सीसीटीवी सामने आया है. इस दौरान राजा स्कूटी पर थे और सोनम पीछे खड़ी थी. कुछ देर बाद सोनम वहां से दूर हट जाती है कि कथित तौर पर किसी से मैसेज पर बात करती नज़र आती है. सवाल ये है कि क्या वह अपनी और राजा की लोकेशन के बारे में किसी को जानकारी दे रही थी?
सवाल नंबर 6
एक सवाल और. दोनों ही परिवारों की तरफ से दिए गए कम से कम एक-एक बयान में कहा जा रहा है कि राजा और सोनम की शादी से पहले मुलाकात और बातचीत हुई थी और दोनों शादी के लिए तैयार थे, खुश थे. लेकिन अगर सोनम ही राजा की हत्या में शामिल है तो क्या वाकई वह राजा से शादी के लिए तैयार थी और खुश भी थी? क्योंकि अगर वह खुश थी तो सिर्फ 15 दिन के भीतर उसने राजा की हत्या क्यों करवाई? क्या इंदौर से शिलॉन्ग जाकर हत्या करवाना, पूरा प्लान बनाना, यह सब इतनी जल्दी और इतनी आसानी से मुमकिन था?
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या सोनम ने रची राजा रघुवंशी के मर्डर की साजिश?