The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Raja Raghuvanshi Murder Case Police Arrested Property Dealer in Search of a Black Bag

राजा रघुवंशी हत्याकांड के सबूतों से भरा काला बैग गायब है, इंदौर से एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

रिमांड के दौरान पुलिस ने जब आरोपी विशाल से पूछताछ की, तो उसने बताया कि Raja Raghuvanshi की हत्या के बाद Sonam इंदौर में किराये के एक फ्लैट में छिपी थी.

Advertisement
Sonam Raghuvanshi Case
राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी हुई है. तस्वीर में सोनम और राज हैं. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
22 जून 2025 (Updated: 22 जून 2025, 07:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) में एक और नई जानकारी सामने आई है. मामले में अब इंदौर के शिलोम जेम्स नाम के प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तारी हुई है. उस पर आरोप है कि उसने सोनम रघुवंशी का काले रंग का एक बैग गायब कर दिया है. इसमें पांच लाख रुपये नकद, सोनम की ज्वेलरी, एक देसी पिस्टल और सोनम के कपड़े थे. ये सब सामान इस केस के लिए अहम सबूत हैं और पुलिस की जांच के लिए जरूरी हैं.

प्रॉपर्टी डीलर के बारे में पता कैसे चला?

पुलिस ने बताया है कि राजा की हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है. सोनम रघुवंशी इस पूरी साजिश में शामिल थी. इनके अलावा तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से एक राज का चचेरा भाई है और दो उसके दोस्त हैं. इनके नाम हैं, विशाल उर्फ विक्की चौहान, आनंद और आकाश.

रिमांड के दौरान पुलिस ने जब विशाल से पूछताछ की, तो उसने बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में किराये के एक फ्लैट में छिपी थी. तब उसने अपने घर से उस फ्लैट तक ऑनलाइन एक ऑटो बुक किया था और काले रंग का एक बैग पहुंचाया था. इसमें सोनम के कपड़े, ज्वेलरी, 5 लाख रूपये और एक देसी पिस्टल था.

पुलिस को भी नहीं मिला काला बैग

इसी बयान के आधार पर शिलांग पुलिस ने दोबारा इंदौर जाने का फैसला किया. लेकिन वहां पहुंचकर भी पुलिस को कुछ खास पता नहीं चल पा रहा था. लेकिन इस बीच पुलिस को उस ऑटो का पता चल गया जिससे बैग पहुंचाया गया था. ऑटोवाले ने बताया कि हीराबाग में एक युवक ने उससे वो बैग ले लिया था.

पुलिस हीराबाग पहुंची. फिर वहां उस फ्लैट तक पहुंची जहां सोनम छिपी थी. लेकिन तलाशी में पुलिस को वो बैग नहीं मिला. इसके बाद CCTV कैमरों के फुटेज जांचे गए. एक फुटेज में देखा गया कि शिलोम जेम्स उसी बैग के साथ फ्लैट से निकल रहा है और कार में बैठकर कहीं जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने शिलोम को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वो गायब रहा.

ये भी पढ़ें: मेघालय पुलिस को नहीं भाया 'मकसद', राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए एंगल की तलाश

पुलिस ने उसके फोन को ट्रैक किया. इससे पता चला कि वो इंदौर से देवास जाने वाली रोड के आसपास है. फिर पुलिस की एक टीम ने उसे क्षिप्रा ब्रिज के पास गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि उसने उस बैग का क्या किया. 

वीडियो: राजा के भाई ने मेघालय सरकार से मागी मांफी, कहा- सोनम ने सात परिवार बर्बाद कर दिये

Advertisement