राजा भैया की पत्नी पर अपनी बीमार-बूढ़ी मां को जूतों से पीटने का आरोप, बेटे ने जारी किया वीडियो
कई सालों से विधायक Raja Bhaiya और उनकी पत्नी भानवी सिंह अलग रहते हैं. जून महीने में भानवी सिंह ने PMO से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति के पास अवैध हथियारों का जखीरा है. अब उनके बेटे Shivraj Singh ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह (Bhanvi Singh) के बीच चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है. इसको लेकर अब उनके बेटे शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने एक बयान जारी किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने अपनी मां भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि संपत्ति की खातिर भानवी अपनी बीमार मां को जूतों से पीट रही हैं.
कई सालों से रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अलग रहते हैं. तलाक का मामला कोर्ट में है. 3 जून को भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से शिकायत दर्ज कराई थी कि रघुराज प्रताप सिंह के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है. PMO ने जांच के लिए इस मामले को गृह मंत्रालय को सौंपा है. इसके बाद अब 24 सितंबर को शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा है,
मैंने पहले ही कहा था, आशा करता हूं कि इस विषय में दोबारा पोस्ट न करना पड़े तो अच्छा रहेगा. लेकिन जब बेहूदगी की सारी हदें पार हो जाएं तो जवाब देना तो बनता है. जन सामान्य और सोशल मीडिया पर तो लोग इन्हें गाली दे ही रहे हैं, इन्हें (भानवी सिंह) सिर्फ पेड ‘ट्रोल सेना’ का ही भरोसा है.
कोर्ट में भी कई बार ये अपनी छीछालेदर करा चुकी हैं. अनेक बार माननीय न्यायाधीश को इनके वकील को फटकार लगाते हुए कहना पड़ा कि ‘अपनी क्लाइंट को चुप कराइये, अदालत में कैसा व्यवहार किया जाता है और कोर्ट में बोलने की तमीज सिखाइए.’ ये इन घटनाओं से सुधरना तो दूर और अधिक कुंठित हो गईं.
शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी मां उनके नाना की संपत्ति पर कब्जा चाहती हैं. इसको लेकर मुकदमे भी चल रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा,
इनकी करतूत का एक और नमूना देखिए, मेरे नाना की चार बेटियां हैं और वो अपनी संपत्ति चारों में बराबर बांटना चाह रहे हैं, जो कि उचित ही है. लेकिन ये नाना-नानी की पूरी संपत्ति अकेले हथियाना चाहती हैं, जिसे लेकर मुकदमे भी चल रहे हैं, लेकिन सिर्फ मुकदमों से हमारी मम्मा का मन नहीं भरता है, इसलिए कई बार ये हिंसक होकर उनपर हमला भी कर चुकी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां ने उनके परिवार के कई लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया है. शिवराज ने लिखा है,
ये सही बात है कि मेरी ननिहाल में उतनी संपत्ति नहीं है जितनी बेंती-भदरी में ईश्वर की कृपा से है. हमारे रिश्तेदारों परिवारजनों में ये सर्वविदित है कि मेरे माता-पिता की शादी का दोनों तरफ का पूरा खर्चा हमारे बाबा ने उठाया. इसके बावजूद इन्होंने बाबा को भी नहीं बख्शा, कोर्ट में दिये गए अपने लिखित बयान में इन्होंने बाबा को ‘दहेज लोभी’ बताया. इतना ही नहीं, ये भी कहा कि वो कोई ‘सम्मानित व्यक्ति’ नहीं हैं. समय आने पर कोर्ट में दिए गए इनके सारे दस्तावेज पोस्ट कर दूंगा.
इतना ही नहीं क्या आप लोग जानते हैं कि दाऊ के ऊपर जो झूठी एफआईआर मम्मा मे कराई है उसमें आजी को भी दोषी ठहराया है? हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इस बयानबाजी से चटपटी खबरें भले बन जाएं, लेकिन इससे मुकदमे की मेरिट पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
हमारे पिछले पोस्ट का भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया, 100 करोड़ रुपये एक मुश्त और 25 लाख रुपये प्रति महीना, ये धन उगाही है या गुंडा टैक्स?
शिवराज सिंह ने आगे लिखा,
मैंने जो पहले कहा वो सभी बातें प्रमाणित सत्य हैं. अब आपके सामने जो वीडियो ला रहा हूं, वो देखकर आप लोग भौचक्के रह जाएंगे. संपत्ति की खातिर अपनी वृद्ध और बीमार मां पर जूतों की बरसात करती हुईं हमारी मम्मा भानवी कुमारी को देखिए और मन में सोचिए कि क्या यही है महिला सशक्तिकरण?
निश्चित है कि माता जी की भाड़े की ‘ट्रोल सेना’ हमें ‘दूध का कर्ज’ याद दिलाने का प्रयास करेगी, लेकिन उनको ये ‘कर्ज’ हमारी ‘जूतेबाज’ माता जी को याद दिलाना ज्यादा जरूरी है.
ये भी पढ़ें: हथियारों का जखीरा और जानलेवा धमकियां, राजा भैया की पत्नी ने PMO में सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई
पिछले पोस्ट में (20 सितंबर को) शिवराज ने लिखा था कि उनके माता-पिता 10 साल से अलग रह रहे हैं. उनके पिता उनकी मां के साथ रहने को तैयार हो गए थे, लेकिन बाद में भानवी सिंह बिना बताए घर छोड़कर दिल्ली रहने लगीं. शिवराज के मुताबिक, जब उनके पिता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली, तो उन्होंने कहीं 50 करोड़ से 100 करोड़ रुपये एक मुश्त मांगा. इसके अलावा 25 लाख रूपये प्रति माह की भी मांग की गई.
वीडियो: राजा भैया की टेंशन बढ़ गई? सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में CBI जांच का आदेश दे दिया