The Lallantop
Advertisement

राहुल गांधी Vs ECI थम नहीं रहा, अब नेता प्रतिपक्ष बोले- 'कुछ छिपा नहीं रहे तो सबूत दो, टालना ठीक नहीं'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भारतीय चुनाव आयोग में वाक् युद्ध छिड़ गया है. महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के लेख पर चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. अब इस राहुल गांधी ने जवाब दिया है.

Advertisement
Rahul gandhi respond to ECI
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के बयान पर पलटवार किया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
7 जून 2025 (Updated: 7 जून 2025, 09:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच मामला तूल पकड़ने लगा है. राहुल के महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप पर चुनाव आयोग ने कहा कि ये ‘बेतुका’ और ‘कानून के शासन’ का अपमान है. अब राहुल ने इस पर पलटवार किया है. राहुल ने कहा कि गंभीर सवालों के जवाब देने का ये तरीका सही नहीं है. ये टाल-मटोल करने वाली बात है. राहुल ने चुनाव आयोग को चुनौती दी है कि अगर उसके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो वह अपने दावों को साबित करे और लेख के सवालों का सबूतों के साथ जवाब दे.

'प्रिय चुनाव आयोग' से शुरुआत करते हुए राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा,

आप ​​एक संवैधानिक संस्था हैं. गंभीर सवालों के जवाब में बिना हस्ताक्षर के अस्पष्ट टालमटोल वाले नोट्स जारी करना उचित तरीका नहीं है. अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो मेरे लेख में उठाए गए सवालों के जवाब दें.

राहुल ने आयोग से मांग की,

हालिया लोकसभा और सभी राज्यों (महाराष्ट्र समेत) की विधानसभा चुनावों के लिए संयुक्त (Consolidated), डिजिटल, मशीन से पढ़ी जा सकने वाली (machine-readable) यानी क्यूआर कोड जैसी व्यवस्था वाली मतदाता सूची प्रकाशित करें.

महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों से शाम 5 बजे के बाद की सभी सीसीटीवी फुटेज जारी करें.

अंत में राहुल ने लिखा, 

टालमटोल करने से आपकी (चुनाव आयोग की) विश्वसनीयता नहीं बचेगी. सच बोलने से बचेगी.

क्या कहा था राहुल ने

बता दें, शनिवार 7 जून को इंडियन एक्सप्रेस में छपे अपने लेख में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी. चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले पैनल में भी धांधली हुई. महाराष्ट्र चुनाव में प्रोविजनल और फाइनल वोटर टर्नआउट में 7 फीसदी से ज्यादा का अंतर था. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. अपने आर्टिकल को एक्स पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जैसी मैच फिक्सिंग बिहार चुनाव में भी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI का जवाब आया

चुनाव आयोग ने दिया जवाब

राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने इसे बेतुका बताया. उसने कहा कि आयोग ने 24 दिसंबर 2024 को ही कांग्रेस को भेजे अपने जवाब में सारे तथ्य सामने रखे थे. ये चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी मौजूद हैं. बार-बार ऐसे मुद्दे उठाते हुए इन सभी तथ्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है. आयोग ने आगे कहा कि किसी तरह की गलत सूचना फैलाना न केवल कानून का अपमान है बल्कि अपनी ही पार्टी के चुने गए हजारों प्रतिनिधियों की बदनामी भी है.  

वीडियो: बैंक मैनेजर ने ग्राहकों के खातों से उड़ाए करोड़ों रुपये, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement