'वोट के लिए नाच भी लेंगे', राहुल गांधी का PM मोदी पर तीखा हमला, पलटवार भी आ गया
राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता के लिए लोकतंत्र की जड़ें काट रही है. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बने आर्टिफिशियल तालाब को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा.
.webp?width=210)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार चुनाव में वापसी हो गई है. बुधवार, 29 अक्टूबर को उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक रैली की. इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए. उन्होंने पीएम पर ‘वोट के लिए कुछ भी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मतदाता कहें तो मोदी नाचने को भी तैयार हो जाएंगेट. राहुल गांधी के इस बयान ने बीजेपी को भड़का दिया है.
दरअसल रैली में राहुल गांधी ने कहा,
"वो (पीएम मोदी) सिर्फ आपका वोट चाहते हैं. अगर आप नरेंद्र मोदी से कहें कि नाचो, तो वो नाचेंगे... वो आपका वोट चुरा रहे हैं. क्योंकि वो इस चुनावी बीमारी को खत्म करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में वोट चुराए, हरियाणा में चुराए, और बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे."
राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता के लिए लोकतंत्र की जड़ें काट रही है. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बने आर्टिफिशियल तालाब को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा,
"वहां यमुना नहीं है... एक तालाब है. पीएम अपने 'स्विमिंग पूल' में नहाने गए. यमुना से उनका कोई लेना-देना नहीं, छठ से भी नहीं."
राहुल ने इसे गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ बताया. अडानी समूह को बिहार की जमीन 1 रुपये में दिए जाने को लेकर भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. बोले,
“नरेंद्र मोदी यह क्यों नहीं कहते कि मुंबई के 'धारावी' की जमीन, जिस पर बिहार के लोग रहते हैं, व्यापार करते है, वो मैंने अडानी को दे दी. बिहार में किसानों की जमीन छीनकर 1 रुपये में अडानी को दे दी.”

राहुल ने आगे कहा,
“नरेंद्र मोदी बिहार के युवाओं से कहते हैं कि उन्होंने कम दाम में इंटरनेट डेटा दे दिया. लेकिन सच्चाई ये है कि इसका फायदा Jio का मालिक उठा रहा है, पैसे वो बना रहा है. नरेंद्र मोदी ने जनता को डेटा नहीं दिया, अंबानी को इंटरनेट का स्पेक्ट्रम दिया.”

राहुल के बयान पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया. पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा,
“INDI अलायंस की एक ही पहचान है, जुबान पर संविधान, पर मन में वोटबैंक की दुकान और इसके बहुत सारे मिल चुके हैं प्रमाण. जो लोग कल तक कहते थे कि पाकिस्तान तू मेरा भाईजान, आज वही कांग्रेस पार्टी बन चुकी है बांग्लादेश की कद्रदान.”

बीजेपी ने कांग्रेस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया. पार्टी ने कहा,
“कांग्रेस लगातार कितने ही वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. अब तो अपने मंच से भी कांग्रेस बांग्लादेश के राष्ट्रगान को गाकर अपना समर्थन प्रकट कर रही है.”
उधर गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बेगूसराय में एक रैली के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा,
“राहुल बाबा एक महीने बाद यहां फिर से आए हैं. पहले आए थे तो घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाले थे. मैं आज बेगूसराय वालों को पूछने आया हूं. क्या बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिए क्या?”

अमित शाह ने आगे कहा कि ये लालू-राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं. उन्होंने कहा कि वो आज वादा करके जाएंगे कि बिहार की धरती से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालने का काम करेंगे.
वीडियो: राजधानी: बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने, RJD-कांग्रेस में ठनी!


