The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rahul Gandhi remarks on Renuka Chowdhary came with a dog in parliament campus

राहुल गांधी ने रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता लाने पर 'आज का टॉपिक' पूछ लिया

रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लाने की घटना पर विवाद छिड़ा है. मंगलवार को जब राहुल गांधी से इस बारे में पूछा गया तो वह बोले, लगता है आजकल देश में कुत्ता ही बहस का मुद्दा है.

Advertisement
Rahul Gandhi Renuka chaudhary
रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लाने की घटना सवाल पर राहुल गांधी से सवाल किया गया था (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
2 दिसंबर 2025 (Published: 04:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘कुत्ता ही आज बहस का मुद्दा है?’ राहुल गांधी ने ये सवाल संसद में नहीं सदन के बाहर पूछा है, जब वो संसद परिसर में मीडियाकर्मियों और कुछ नेताओं से घिरे हुए उनसे बातचीत कर रहे थे. मंगलवार, 2 दिसंबर को राहुल गांधी सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आए थे. तभी उनसे कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ता लाने की घटना पर सवाल पूछा गया. जवाब में राहुल गांधी ने चुटीले अंदाज में सवाल कर दिया. कहा, ‘क्या आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है?’ किसी ने कहा, ‘नहीं, कल (1 दिसंबर) का था.’ राहुल ने फिर पूछा, ‘क्या कर दिया बेचारे कुत्ते ने?’

बताया गया कि वो यहां यानी संसद परिसर में आया था. राहुल ने पूछा, ‘(यहां कुत्ता) अलाउड नहीं है क्या?’ भीड़ से किसी ने जवाब दिया कि ‘ऐसा कोई रूल बुक में नहीं है.’ तभी कोई और भी बोला, ‘पेट्स यानी पालतू जानवर अलाउड नहीं हैं.’ इस पर राहुल गांधी कहते हैं, 'Pets तो (संसद के) अंदर अलाउड नहीं हैं.' इस पर सब हंसने लगते हैं.

राहुल गांधी जिज्ञासा से फिर पूछते हैं, ‘क्या सच में संसद परिसर में पालतू कुत्ते अलाउड नहीं हैं?’ जवाब मिलता है, ‘हां. पेट्स के यहां आने की इजाजत नहीं है.’ कोई सवाल उठाता है कि स्ट्रीट डॉग्स तो संसद परिसर में इधर-उधर घूमते रहते हैं. इस पर राहुल गांधी कहते हैं, ‘वो पेट्स नहीं हैं न! पेट्स अलाउड नहीं होंगे.’    

कोई बताता है कि रेणुका चौधरी के साथ जो कुत्ता आया था वो भी Pet नहीं था. उन्होंने उसे सड़क से रेस्क्यू किया था. इस पर राहुल गांधी कुछ और सवाल करते हैं. वापस जाते हुए कहते हैं, 

लगता है, आजकल भारत में यही सब बातें चल रही हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, कल यानी सोमवार (1 दिसंबर) को शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी भी संसद पहुंची थीं. लेकिन अकेले नहीं. उनके साथ उनकी गाड़ी में एक कुत्ता भी था. कुत्ते के साथ उनके संसद परिसर में आने पर बवाल मच गया. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कुत्ते को संसद परिसर में लाना गलत है. ऐसा करने पर रेणुका चौधरी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

हालांकि, रेणुका चौधरी का कहना था कि कुत्ता लाने में क्या हर्ज है. सरकार को क्या जानवर पसंद नहीं हैं? कुत्ते के बहाने उन्होंने, पता नहीं नेताओं को या अपने विरोधियों को ‘काटने’ और ‘डसने’ वाला बता दिया. रेणुका ने पूछा, ‘कुत्ते को न लाने का कहीं कोई कानून बना है क्या?’ उन्होंने बताया कि जब वो संसद आ रही थीं, तो रास्ते में एक छोटा पिल्ला दिखा, जो एक स्कूटर और कार की टक्कर के बाद सड़क पर घूम रहा था. वो किसी गाड़ी के पहिए के नीचे न आ जाए इसलिए उन्होंने उसे उठाकर गाड़ी में रख लिया. बाद में उन्होंने गाड़ी के साथ कुत्ते को भी वापस भिजवा दिया. 

फिर भी इस पर विवाद करने पर नाराजगी जताते हुए वह बोलीं, ‘गाड़ी भी गई और कुत्ता भी. तो किस बात की चर्चा चल रही है. असली डसने वाले और काटने वाले संसद में बैठे हैं. वो सरकार चलाते हैं. उसका कोई एतराज नहीं. हम किसी गूंगे जानवर की देखभाल करते हैं. वह चर्चा बन गई.’ 

वीडियो: इमरान खान कहां हैं इसकी कोई खबर नहीं, प्रदर्शन पर रोक, पाकिस्तानी सरकार क्या छुपा रही है?

Advertisement

Advertisement

()