The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rahul gandhi pookie youth interaction gen z slang lingo viral video

राहुल गांधी बने Gen Z के ‘पूकी ब्रो’, बच्चों संग खेले रैपिड फायर गेम

Pookie Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पहले भी युवाओं के साथ बातचीत का वीडियो पोस्ट किया है. लेकिन इस बार उनका वीडियो कुछ हटकर है. राहुल गांधी Gen z के साथ बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
pookie rahul gandhi
राहुल गांधी को एक बच्ची ने कहा "आप पूकी हैं", माने टू क्यूट. (फोटो-राहुल गांधी/यूट्यूब)
pic
शुभम कुमार
11 नवंबर 2025 (Published: 10:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूकी बाबा (pookie baba) को तो आप जानते ही हैं लेकिन पूकी नेता सुना है? हां वही पूकी जिसका मतलब होता है टू क्यूट (too cute). हाल ही में एक ऐसा वीडियो आया है जिसे देख आप भी सोचेंगे कि नेता इतने फ्रैंक और क्यूट भी हो सकते हैं! भाषणबाज़ी के अलावा बच्चों के साथ बैठकर गेम्स भी खेल सकते हैं! एक नेता जिसे आप 'ब्रो' पुकार सकते हैं. इतना कूल है कि आप उसके साथ चिल कर सकते हैं. 

इतने हिंट्स के बाद शायद आपने गेस कर लिया हो. बात राहुल गांधी की हो रही है. राहुल गांधी ने पहले भी युवाओं के साथ बातचीत का वीडियो पोस्ट किया है. लेकिन इस बार उनका वीडियो कुछ हटकर है. वीडियो में वो Gen Z के साथ बात करते हुए नज़र आ रहे हैं. जिस Gen Z की बातें सुनकर कभी-कभी हम और आप सिर पकड़ लेते हैं, राहुल गांधी उनसे उनकी भाषा सीख रहे हैं. 

वीडियो की शुरुआत में बच्चे और राहुल रैपिड फायर गेम खेल रहे हैं. जिसमें राहुल को शब्दों के मतलब बताने हैं. बच्चे एक एक करके फुल स्पीड में Gen Z टर्म को फेंक के मार रहे हैं. वहीं राहुल उन्हें कैच करने की कोशिश कर रहे लेकिन मिस हो जा रहा है. पहला टर्म आया- पूकी (pookie). फिर आया…. कैप(cap).  कैप मतलब टोपी नहीं, Gen Z की भाषा में कैप मतलब झूठ बोलना. 

इसके बाद एक एक करके बाउंसर आते गए, कूकी (cookie)…. माने आप किसी के करीब हैं. फिर आया रिज़ (rizz)... मतलब एनर्जी या वाइब. 

जिसपर राहुल ने कहा,

 “अच्छा तो मुझे पॉलिटिकल रिज़ की ज़रूरत है.” 

बातों ही बातों में बच्चों ने पूछा, 

“तो हम आपको क्या बुलाएं सर?”

राहुल ने इसपर दो टूक जवाब दिया,

 “ऐसा कुछ जो मज़ेदार हो.”

Gen Z का तो फेवरेट ब्रो ही है. तो राहुल ने कहा,

 "ठीक है तो मुझे ब्रो बुलाओ."

 सोचिए आप अपने नेता को ब्रो (bro) बुला रहे हैं जैसे की आपका बचपन का दोस्त हो!

मज़ाक से हटकर क्या बात हुई?

मज़ेदार बातचीत के बीच में कई ज़रूरी मुद्दों पर बात हुई. Gen Z से उनकी भाषा सीखने के अलावा राहुल ने बच्चों से उनकी राजनीतिक राय भी जानी. राहुल ने बच्चों से चुनावी रणनीति, वोट चोरी, शिक्षा, हेल्थ जैसे मुद्दों पर बात किया. 18 उम्र से कम के बच्चे चुनाव पर कैसे असर डाल सकते हैं इसपर भी चर्चा की. 

Gen Z उन्हें कहते हैं जिनका जन्म 1997 से लेकर 2012 के बीच हो. 2029 में होने वाले लोक सभा चुनाव में Gen Z वोटर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि राहुल गांधी ने पहले भी युवाओं से उनके बीच जाकर बातचीत की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से वो इसी तरह मिले थे. 

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया, वो कौन हैं?

Advertisement

Advertisement

()