The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rahul Gandhi Mystery Brazilian Voter on LinkedIn with Multiple Professional Profiles

राहुल गांधी ने जिस मॉडल को हरियाणा की वोटर लिस्ट में दिखाया, वो और भी कहीं दिखी

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में धांधली का दावा करते हुए एक महिला की फोटो दिखाई, जो वोटर्स लिस्ट में 22 जगहों पर दर्ज है. उन्होंने बताया कि ये महिला ब्राजील की मॉडल है, जिसे स्वीटी, रश्मि, सरस्वती जैसे नामों के साथ वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है.

Advertisement
brazil model in haryana voters list
लिंक्डइन पर कई प्रोफाइल्स में मॉडल की फोटो दिखती है (unsplash.com)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
5 नवंबर 2025 (Published: 07:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किसी मॉडल जैसी दिखने वाली एक महिला है, जिसने नीले रंग की Denim Jacket पहन रखी है. राहुल गांधी ने 5 नवंबर की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि इस महिला ने हरियाणा चुनाव में ‘22 बार’ वोट दिया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा की वोटर्स लिस्ट में इस महिला की फोटो अलग-अलग नामों से 22 बार दर्ज है. कहीं पर यह स्वीटी है. कहीं सीमा. कहीं सरस्वती. कहीं रश्मि तो कहीं विमला. सब नामों के आगे एक ही फोटो है. लेकिन जिसकी फोटो है, वो न तो हरियाणा की है और न इस देश की. 

राहुल गांधी का दावा है कि यह एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो है. उन्होंने मॉडल का नाम तो नहीं बताया, लेकिन अब लोग इसके बारे में जानना चाहता है कि आखिर ये है कौन?

m
मॉडल की फोटो के साथ लिंक्डइन पर 11 प्रोफाइल्स मिलीं (India today)

राहुल गांधी जब ये फोटो अपनी स्क्रीन पर दिखाते हैं तो वहां एक नाम मोटे अक्षरों में दिखता है- मैथियस फेरेरो (Matheus Ferrero). लोगों को लगता है कि ये ब्राजील की इस मॉडल का नाम है. बाकी लोगों का छोड़िए. कांग्रेस की ही केरल शाखा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दिया कि 'ब्राजील की नागरिक मैथियस फेरोरो' ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक 22 नामों से वोट डाला.

c
केरल कांग्रेस का एक्स पर पोस्ट 

लेकिन जब इस नाम मैथियस फेरेरो को गूगल पर सर्च किया गया तो यह ब्राजील के एक फोटोग्राफर का नाम निकला, जिसकी Unsplash नाम की वेबसाइट पर मॉडल की कई तस्वीरें दिखती हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया कि मॉडल की फोटो मैथियस फेरेरो ने ही खींची थी. अनस्प्लैश के अलावा स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म्स Pexel पर भी ये फोटो है और इसे फेरेरो की ही Intelectual Property बताया गया है. हालांकि, फेरेरो ने फोटो के साथ मॉडल का नाम कहीं पर भी नहीं लिखा है.

इमेज होस्टिंग प्लेटफॉर्म Unsplash पर इस मॉडल की 2 तस्वीरें हैं, जो फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो ने साल 2017 में खींची थीं. इनमें से एक वही तस्वीर है जिसके बारे में राहुल गांधी ने दावा किया था कि वह हरियाणा की वोटर ID पर इस्तेमाल की गई है. दूसरी तस्वीर में भी वही मॉडल है. वही कपड़े. सफेद टी-शर्ट के ऊपर नीली डेनिम जैकेट. कानों में हूप ईयररिंग्स और वही बैकग्राउंड. दोनों तस्वीरें अलग-अलग खींची गई हैं. लेकिन साफ दिखता है कि मॉडल एक ही है.

m
Splash पर मॉडल की ये दो फोटो मौजूद हैं (Splash) 

जिस प्लेटफॉर्म पर ये फोटो हैं, वहां ये कॉपीराइट फ्री है. यानी, किसी ‘सांकेतिक या प्रतीकात्मक तस्वीर’ के लिए इनका इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है. मॉडल की यह तस्वीर 8 साल से ज्यादा समय से ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है. तमाम ब्लॉग्स और न्यूज आर्टिकल्स में महिला की सामान्य 'Represntative Image' के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है.

Linked In पर खूब यूज हुई फोटो

इस फोटो की मदद से थोड़ी और खोजबीन की गई तो पता चला कि सिर्फ हरियाणा के वोटर्स लिस्ट में नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम से लेकर लिंक्डइन तक तमाम प्रोफाइल्स में इस फोटो को खूब इस्तेमाल किया गया है.

इंडिया टुडे के OSINT की रिपोर्ट के मुताबिक, LinkedIn पर ऐसी कम से कम 11 फर्जी प्रोफाइल मिली हैं, जिनमें यही तस्वीर लगी है. कहीं अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली प्रोफेशनल के नाम से, तो कहीं पाकिस्तान के बहावलपुर की इंजीनियर के रूप में. इसके अलावा दिल्ली की मार्केटिंग मैनेजर, बेंगलुरु की सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Amazon), मुंबई की इंटीरियर डिजाइनर और अहमदाबाद की माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के नाम से भी यही फोटो इस्तेमाल हुई है. इनमें से ज्यादातर अकाउंट फर्जी लगते हैं.

इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर भी मैथियस फेरेरो के नाम से कई अकाउंट बने हैं, जिस पर यही फोटो लगाई गई है. जो जाहिर तौर पर फर्जी अकाउंट ही लगते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार चुनाव में कौन सी 10 सीटें पलट देंगी पूरा गेम?

Advertisement

Advertisement

()