The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rahul Gandhi 223 Votes Claim Leads to a Village Swung Back to Congress in 2024

राहुल गांधी के ‘223 वोट’ वाले बूथ की क्या है कहानी, इस रिपोर्ट ने कर दिया खुलासा

Rahul Gandhi जिस बूथ का जिक्र कर रहे हैं, वह धकोला गांव का बूथ नंबर 63 है. इसे बाद में 2024 के Haryana Assembly Elections के लिए बूथ 63 और 64 में बांट दिया गया था. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध Polling Station List, इस बदलाव की पुष्टि भी करती हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi 223 Votes Claim Leads to a Village Swung Back to Congress in 2024
बुधवार 5 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (फोटो- PTI)
pic
श्रेया चटर्जी
font-size
Small
Medium
Large
6 नवंबर 2025 (Updated: 6 नवंबर 2025, 04:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार 5 नवंबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों में धांधली को लेकर कई बड़े आरोप लगाए थे. इनमें से एक आरोप हरियाणा के एक बूथ पर ‘223 एक जैसी एंट्री’ का भी था. इंडिया टुडे की जांच में पता चला है कि राहुल गांधी जिस बूथ की बात कर रहे थे वह हरियाणा के एक गांव का बूथ है. दिलचस्प बात यह है कि इस जगह साल 2019 से लेकर 2024 के बीच बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस का ही वोट शेयर बढ़ा है.

कौन-सा था बूथ

इंडिया टुडे से जुड़ी श्रेया चटर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी जिस बूथ का जिक्र कर रहे हैं, वह मुलाना विधानसभा के धकोला गांव का बूथ नंबर 63 लगता है. इसे बाद में 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बूथ 63 और 64 में बांट दिया गया था. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध पोलिंग स्टेशन लिस्ट इस बदलाव की पुष्टि भी करती हैं.

कब बदला था बूथ

रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में बूथ 63 धकोला और बूथ 64 रामपुर का प्रतिनिधित्व करता था. 2024 के विधानसभा चुनावों के लिए धकोला को बूथ 63 और 64 में बांट दिया गया और रामपुर बूथ 65 और उसके आगे चला गया. यह बदलाव राहुल गांधी की बातों में 'दो बूथों' के जिक्र को बताता है.

Congress
कांग्रेस के थे ये आरोप. 
कांग्रेस को हुआ फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों का फॉर्म 20 डेटा दिखाता है कि इस जगह पर कांग्रेस ने न सिर्फ BJP से अंतर कम किया, बल्कि 2024 में ढाकोला में BJP से आगे निकल गई. 2019 में बीजेपी से पीछे रहने के बाद कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में साफ बढ़त हासिल की. वहीं, इस बार ढाकोला ने कांग्रेस को निर्णायक वोट दिया, जबकि BJP के वोट लगभग आधे रह गए.

क्या कहते हैं आंकड़ें
चुनावकांग्रेसबीजेपी
2019 विधानसभा316 वोट460 वोट
2019 लोकसभा315 वोट355 वोट
2024 विधानसभा602 वोट275 वोट
2024 लोकसभा610 वोट218 वोट

आंकड़ों से पता चलता है कि जहां 2019 में धाकौला में बीजेपी आगे थी, वहीं 2024 में कांग्रेस ने स्पष्ट जीत दर्ज की.

BLO ने क्या कहा

इंडिया टुडे की जांच में पता चला कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने फोटो की गलती खुद स्वीकार की. उनका कहना था कि कुछ मतदाता सूची में एक ही फोटो बार-बार छप गई थी. यह तकनीकी गलती थी, जानबूझकर नहीं किया गया. 

BLO ने कहा कि जब वह सर्वे कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि वही फोटो तीन बार छपी थी. उन्होंने उन लोगों को ठीक कर दिया, जिन्होंने अपनी फोटो जमा की थीं. लेकिन जिनके ओरिजिनल फोटो उपलब्ध नहीं थे, उनमें गलत छपाई वैसी ही रही. इसका मतलब है कि राहुल गांधी जिस महिला की तस्वीर की बात कर रहे थे, वह फर्जी वोटिंग नहीं बल्कि प्रिंटिंग एरर थी.

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में 'हरियाणा चुनाव में धांधली' का बड़ा दावा किया, बाद में क्या सामने आया?

Advertisement

Advertisement

()