पुतिन भारत में लॉन्च करेंगे 'RT इंडिया', यहां से किसे जवाब देने की है तैयारी?
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं. इस दौरान वो रूस के सरकारी टीवी चैनल की भारतीय शाखा RT India को लॉन्च करेंगे.

पूरी दुनिया की नज़र रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर है. लेकिन पुतिन, भारत अकेले नहीं आए हैं. अपने साथ रूस की मीडिया कंपनी भी साथ लाए हैं. जिसकी ब्रांच नई दिल्ली में खोली जाएगी. पुतिन के दौरे के दौरान ही स्टेट फंडेड RT नेटवर्क (Russia Today) अपने नए चैनल RT इंडिया को लॉन्च करने वाला है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार, 5 दिसंबर को फाइव स्टार होटल में इसकी लॉन्चिंग होगी. राष्ट्रपति पुतिन इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अपने भारत दौरे पर एक छोटा इंटरव्यू भी दे सकते हैं. नोएडा के फिल्म सिटी में 100 कर्मचारियों के साथ ऑफिस खोला जाएगा. शुरुआत में 4 डेली प्रोग्राम अंग्रेजी भाषा में प्रसारित होंगे. RT इंडिया ने X पर पोस्ट करते हुए इसकी आधिकारिक जानकारी दी है.
RT इंडिया के पीछे प्लान क्या है?RT इंडिया मॉस्को स्थित RT के ग्लोबल टीवी नेटवर्क की सबसे बड़ी ब्रांच है. यहां इस बात पर भी ध्यान देना ज़रूरी है कि RT अपनी ये ब्रांच तब खोल रहा है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूरोपियन यूनियन ने उसपर बैन लगा दिया है.
द फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़, RT इंडिया के CEO अशोक बागरिया ने बताया,
विदेशी मीडिया भारत में काम कैसे करेगा?RT इंडिया घरेलू ख़बरों को कवर नहीं करेगी. वो अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों पर ध्यान देगी जो भारत और रूस के हित में हो. इसका काम अल्टरनेटिव मीडिया की तरह होगा. जिससे पश्चिमी मीडिया में दिखाई गई धारणाओं को काउंटर किया जा सके.
RT इंडिया का दूरदर्शन के साथ पैक्ट है, जिससे वो भारत में आसानी से संचार कर सकता है. ये पैक्ट पिछले साल जुलाई 2024 में ही हो गया था. भारतीय ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती इसे चलाएगा. हालांकि अपलिंक और डाउनलिंक के लिए उन्हें विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और सूचना मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ेगी.
RT ग्लोबल की स्थापना साल 2005 में हुई थी. इसका काम दुनिया में रूस की इमेज सुधारना था. ग्लोबल नेटवर्क के ज़रिए 18 भारतीय ऑपरेटर के माध्यम से अंग्रेजी में पहले से ही प्रसारण किया जाता है. जिसे करीब 70 करोड़ लोग देखते हैं.
वीडियो: पुतिन से बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन के प्लेन क्रैश का वीडियो आया, रूसी मीडिया ये बोला

.webp?width=60)

