The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Putin India Visit: Gifts given by PM Modi to President Putin

पीएम मोदी ने गीता के अलावा पुतिन को ये गिफ्ट भी दिए हैं

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना दो दिवसीय भारत दौरा पूरा रूस लौट गए हैं. उनके सम्मान में 5 दिसंबर की देर शाम राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा गया. दिनभर के तय कार्यक्रमों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को कई उपहार भी दिए. जानते हैं इनमें क्या-क्या शामिल है.

Advertisement
Putin India Visit
पीएम मोदी ने पुतिन को उपहार में कई चीजें दी हैं.
pic
रितिका
5 दिसंबर 2025 (Published: 10:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना दो दिवसीय भारत दौरा पूरा रूस लौट गए हैं. उनके सम्मान में 5 दिसंबर की देर शाम राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा गया. दिनभर के तय कार्यक्रमों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को कई उपहार भी दिए. जानते हैं इनमें क्या-क्या शामिल है.

असम काली चाय
pm_modi_putin_gift
असम काली चाय

असम काली चाय, ब्रह्मपुत्र के उपजाऊ मैदानों में उगाई जाती है. ये चाय अपने मजबूत माल्टी स्वाद, गहरे रंग और तेज खुशबू के लिए मशहूर है. 2007 में इस चाय को GI टैग से सम्मानित किया गया था. यह चाय भूमि, जलवायु और क्राफ्ट से गढ़ी गई एक समृद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करती है. अपनी सांस्कृतिक विरासत के अलावा इस चाय को स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जाना जाता है.  

ऑरनेट सिल्वर टी सेट
pm_modi_putin_gift
ऑरनेट सिल्वर टी सेट

मुर्शिदाबाद चांदी के बर्तनों के लिए मशहूर है. पीएम मोदी ने पुतिन को यहीं बना एक ऑरनेट सिल्वर टी सेट भेंट किया है. इसकी नक्काशी काफी जटिल है जो इसे इतना खूबसूरत बनाती है.

चांदी का घोड़ा
pm_modi_putin_gift
चांदी का घोड़ा

पीएम मोदी ने पुतिन को जो चांदी का घोड़ा उपहार में दिया, वह महाराष्ट्र में बनाया गया है. जटिल नक्काशी वाला ये घोड़ा भारत की धातु शिल्प कला का प्रतीक है. ये घोड़ा भारत-रूस की स्थायी और निरंतर विकसित होती साझेदारी का प्रतीक है.

मार्बल चेस सेट
pm_modi_putin_gift
मार्बल चेस सेट

आगरा में हाथों से बना ये संगमरमर का शतरंज सेट बेहतरीन कारीगरी और उपयोगिता का सुंदर मेल है. ये उत्तर भारतीय शिल्पकला को दिखाता है.

कश्मीरी केसर
pm_modi_putin_gift
कश्मीरी केसर

कश्मीरी केसर को कोंग या जाफरान भी कहा जाता है. ये केसर कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में उगाया जाता है. और अपने रंग, सुगंध और स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

श्रीमद्भगवद्गीता (रूसी में)
pm_modi_putin_gift
श्रीमद्भगवद्गीता 

पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता भी उपहार में दी है.

वीडियो: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()