The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • punjab shiv sena leader daughter dead geyser leak suffocation bathroom

नहाते वक्त महिला का बाथरूम में दम घुटा, बर्थडे के दिन गीजर से निकली गैस से चली गई जान

पंजाब के जालंधर में शिवसेना नेता की बेटी की गीजर की गैस लीक होने के चलते दम घुटने से मौत हो गई. वो काफी देर तक जब बाथरूम से नहीं निकलीं तो घरवालों ने दरवाज़ा तोड़ा.

Advertisement
geyser gas leak shivsena leader daughter death
शिवसेना नेता दीपक कंबोज की बेटी मुनमुन की दम घुटने से मौत. (फोटो-प्रतीकात्मक)
pic
शुभम कुमार
2 जनवरी 2026 (Published: 12:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के जालंधर में एक 22 वर्षीय महिला की उनके जन्मदिन पर दम घुटने से मौत हो गई. बाथरूम में गीज़र से गैस लीक की वजह से उनकी मौत हुई. महिला का नाम मुनमुन है और वो शिवसेना पार्टी के नेता दीपक कंबोज की बेटी हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुनमुन का जन्मदिन 1 जनवरी यानी नए साल के पहले दिन आता है. उनके पिता दीपक ने बताया कि घर में नए साल और उनकी बेटी के जन्मदिन की तैयारियां चल रही थीं. घर पर क़रीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को भी बुलाया गया था. 

गैस लीक कैसे हुई?

मुनमुन नहाने के लिए बाथरूम गईं. शॉवर के लिए जब उन्होंने गीज़र ऑन किया तब गीज़र की पाइप से गैस लीक होने लगी. गैस की वजह से उनका दम घुटने लगा जिसकी वजह से वो मदद के लिए किसी को बुला भी नहीं पाईं. मुनमुन बाथरूम में ही बेहोश हो गईं और देखते ही देखते पूरे बाथरूम में गैस भर गई. जब काफी देर तक मुनमुन बाथरूम से बाहर नहीं आईं तो परिवार वालों ने दरवाज़ा खटखटाया. जवाब न मिलने पर उनकी चिंता बढ़ी. उन्होंने दरवाज़ा तोड़ दिया. बेहोश पड़ीं मुनमुन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने देखते ही मुनमुन को मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक़, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद मुनमुन का किशनपुरा शमशान घाट पर अंतिम संस्कार पूरा हुआ. पुलिस की जांच अभी चल रही है. 

बाथरूम में कपल की मौत

22 दिसंबर, 2025 को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भी ऐसी एक घटना सामने आई थी. गुरुकुलपुरम कॉलोनी में एक कपल को उनके ही घर के बाथरूम में मृत पाया गया. पति हरजिंदर सरकारी दफ्तर में काम करते थे. उनकी पत्नी रेणु का एक हाथ फ्रैक्चर था. उस दिन रेणु नहाने के लिए बाथरूम में गईं. उनकी सहायता के लिए उनके पति भी बाथरूम में मौजूद रहे. गीज़र ऑन करते ही गैस लीक के चलते दोनों का दम घुटने लगा और वहीं बेहोश हो गए. पड़ोसियों को जब बहुत देर तक कोई हलचल नहीं दिखी तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब बाथरूम का दरवाज़ा तोड़ा तो दोनों की मौत हो चुकी थी. शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया कि गैस लीक की वजह से कपल की मौत हुई है.      

वीडियो: झारखंड में ज़हरीली गैस लीक की वजह से दो महिला की मौत, BCCL की गैस लीक पर जिला प्रशासन ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()