The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Punjab NRI died sitting up sofa loaded gun fire bullet in fazilka police

कमर पर लोडेड पिस्टल बांधकर सोफे पर बैठा, उठते ही अपनेआप गोली चली, मौत हो गई

Punjab NRI Died: मृतक हरपिंदर सिंह के पिता और AAP नेता दर्शन सिंह ने हाल ही में बल्लुआना पंचायत समिति का चुनाव जीता था. इसी को लेकर एक पार्टी आयोजित की जा रही थी. इसी में शामिल होने के लिए हरपिंदर तैयार हो रहे थे.

Advertisement
punjab, punjab nri, nri, fazilka, punjab nri died, gunshot, accidental firearm discharge
हरपिंदर सिंह हाल ही में विदेश से लौटे थे. (Social Media/X)
pic
मौ. जिशान
30 दिसंबर 2025 (Published: 08:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खुद की सुरक्षा के लिए कमर पर बंधी पिस्टल से खुद की ही जान चली गई. मामला पंजाब के फाजिल्का जिले के ढाणी सुच्चा सिंह गांव का है. हरपिंदर सिंह उर्फ सोनू एक संबंधी के साथ सोफे पर आराम से बैठे थे. उनकी कमर पर पिस्टल बंधी थी, लेकिन लोड थी. हरपिंदर सोफे से उठे ही थे कि अचानक लोडेड पिस्टल से गोली चल गई. गोली सीधे उनके पेट में जा लगी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

यह घटना घर पर लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई. हरपिंदर सिंह एक NRI (नॉन-रेजिडेंट इंडियन) थे, जो हाल ही में ढाणी सुच्चा सिंह गांव में रहने आए थे. CCTV में नजर आता है कि गोली की आवाज सुनते ही घरवाले हरपिंदर की मदद करने के लिए दौड़ते हैं. घायल अवस्था में उन्हें कमरे से बाहर लाया जाता है और फिर घरवाले सरकारी अस्पताल ले जाते हैं.

सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने हरपिंदर को दूसरे हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. उन्हें बठिंडा लेकर जा रहे थे, तभी उनकी मौत हो गई. पुलिस को जानकारी मिली, तो उनकी बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई. दी ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) रविंदर शर्मा ने मृतक हरपिंदर के पिता दर्शन सिंह के बयान दर्ज किए.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 (झगड़ा) के तहत कार्रवाई करते हुए शव परिवार को सौंप दिया. मंगलवार, 30 दिसंबर को हरपिंदर का अंतिम संस्कार किया गया. वे शादीशुदा थे और हाल ही में विदेश से लौटे थे. उनकी दो साल की बेटी है. विदेश से लौटकर उन्होंने गांव में रहना शुरू कर दिया था.

हरपिंदर सिंह के पिता और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दर्शन सिंह ने हाल ही में बल्लुआना पंचायत समिति का चुनाव जीता था. इसी को लेकर एक पार्टी आयोजित की जा रही थी. इसी में शामिल होने के लिए हरपिंदर तैयार हो रहे थे, लेकिन हादसा हो गया. वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. बल्लुआना से AAP विधायक अमनदीप सिंह उर्फ गोल्डी मुसाफिर ने इस घटना पर दुख जताया और परिवार को सांत्वना दी.

वीडियो: यूपी के मेरठ में महिला दरोगा पर कार में बैठे एक कपल को धमकाने का आरोप, वीडियो वायरल हो गया

Advertisement

Advertisement

()