The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • punjab farmer wins one crore in lottery buy ticket of 7 rupees

किसान 7 रुपये की लॉटरी खरीद कर भूल गया, 5 दिन पता चला जिंदगी बदल चुकी है

Lottery Stall के मालिक मुकेश कुमार बिट्टू ने बताया कि वे 45 सालों से लॉटरी टिकट बेच रहे हैं. उनके स्टॉल से पहले 10 लाख रुपये तक के इनाम निकले हैं, लेकिन पहली बार एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है.

Advertisement
punjab farmer lottery one crore sikkim lottery
बलकार सिंह ने लॉटरी निकलने की खुशी में ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
30 दिसंबर 2025 (Updated: 30 दिसंबर 2025, 11:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब (Punjab) के फतेहगढ़ साहिब जिले के एक किसान की 1 करोड़ रुपये की लॉटरी (One Crore Lottery) लगी है. माजरी सोढियां गांव के रहने वाले बलकार सिंह ने 24 दिसंबर को 7 रुपये की लॉटरी खरीदी थी. लॉटरी के नतीजे उसी दिन आ गए. लेकिन बलकार को पता नहीं चला, क्योंकि वो लॉटरी खरीद कर भूल गए थे. पांच दिन बाद यानी 29 दिसंबर को लॉटरी बेचने वाले ने उन्हें बताया कि वो करोड़पति हो गए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े गुरदीप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, बलकार सिंह ने सरहिंद के बिट्टू लॉटरी स्टॉल से सिक्किम स्टेट लॉटरी का टिकट खरीदा था. वो पिछले 10 साल से इसी स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं. इससे पहले भी कुछ छोटी-मोटी राशि उनके हिस्से आ चुकी है. इनमें 90 हजार की राशि भी शामिल है.

24 दिसंबर को डाली थी लॉटरी

लॉटरी स्टॉल के मालिक मुकेश कुमार बिट्टू ने बताया कि वो 45 सालों से लॉटरी टिकट बेच रहे हैं. उनके स्टॉल से पहले 10 लाख रुपये तक के इनाम निकले हैं, लेकिन पहली बार एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. उन्होंने बताया,

 24 दिसंबर को बलकार ने लॉटरी डाली थी और नतीजे भी उसी दिन आ गए थे. लेकिन फतेहगढ़ साहिब में चल रहे शहीदी समागम के चलते वह लगातार तीन दिन लंगर सेवा में व्यस्त रहे. इस दौरान उनका स्टॉल बंद रहा, जिससे जानकारी नहीं मिल पाई. जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत बलकार सिंह को सूचना दी कि उनके टिकट से एक करोड़ रुपये का इनाम निकला है.

लॉटरी के पैसे से जरूरतमंद की मदद करेंगे

बलकार सिंह ने अपनी जीत के लिए वाहेगुरु (गुरु साहिब) का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि इस पैसे का इस्तेमाल वह अपनी खेती को आगे बढ़ाने के लिए करेंगे. और अपने गुरुओं की शिक्षा के मुताबिक इस राशि का दसवां हिस्सा (दस प्रतिशत) जरूरतमंदों की मदद के लिए खर्च करेंगे.

भारत में लॉटरी गैर कानूनी, कुछ राज्यों को छूट कैसे?

भारत में लॉटरी रेगुलेशन एक्ट (1998) के तहत लॉटरी खेलने पर प्रतिबंध है. लेकिन इसमें एक छूट है. राज्य सरकारें चाहें तो कुछ नियम और शर्तों के साथ अपनी आधिकारिक लॉटरी चलाना चाहे, तो ऐसा कर सकती हैं. देश के सभी राज्यों में लॉटरी पर बैन नहीं है. जिन राज्यों में लॉटरी खेलने की छूट है उनमें केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, वेस्ट बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड और मिजोरम शामिल हैं.

वीडियो: UAE में रहने वाले अनिल कुमार ने 240 करोड़ की लॉटरी जीती, मां का बर्थडे डेट लकी निकला

Advertisement

Advertisement

()