'घर में आग लगाई, मां-पत्नी को परेशान किया, पुलिस को पीटा,' बेटे की मौत पर पूर्व DGP मुस्तफा की सफाई
Punjab Ex DGP Mustafa Son Murder Case: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है कि उनका बेटा Aqil Akhtar नशे का आदी था. साथ ही उन्होंने अपने और परिवार के ऊपर लगे हत्या के आरोपों को भी खारिज किया है.

बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में लगे आरोपों को पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने सिरे से खारिज कर दिया है. मोहम्मद मुस्तफा का कहना है कि उनका बेटा नशे का आदी था. पूर्व DGP ने अपने बेटे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने यह भी बताया कि परिवार ने 18 सालों तक चंडीगढ़ से लेकर कई जगहों पर अकील का इलाज कराया, लेकिन उसकी नशे की लत छूटी नहीं.
मानसिक रूप से बीमार थापूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने अपने और परिवार के खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया. उन्होंने बताया कि अकील को गंभीर मानसिक बीमारी थी. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मोहम्मद मुस्तफा ने कहा,
10वीं क्लास से ड्रग्स का इस्तेमाल“पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, उसकी मृत्यु ब्यूप्रेनॉर्फिन के ओवरडोज इंजेक्शन से हुई. 2007 से 18 साल तक हम उसके नशे की लत का इलाज करवाते रहे. उसे PGIMER चंडीगढ़ (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़) भी ले गए. लेकिन वो बार-बार नशे की तरफ चला जाता था.”
मुस्तफा ने आगे कहा,
"वह दसवीं क्लास में देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में पढ़ते समय से ही ड्रग्स का इस्तेमाल करने लगा था. चंडीगढ़ के कई स्कूलों से उसे निकाला गया… मानसिक बीमारी के कारण वह काल्पनिक बातें करने लगा था. उसने अपनी पत्नी और मां को नशे के पैसे देने के लिए परेशान किया और एक बार हमारे घर में आग भी लगा दी थी. हमने पंचकुला में उसके खिलाफ कई बार पुलिस शिकायत दर्ज की, लेकिन यह सोचकर वापस ले ली कि वह हमारा खून है."
2021 में पंजाब DGP (मानवाधिकार) के पद से रिटायर हुए मुस्तफा ने कहा कि परिवार सालों से अकील की नशे की लत से जूझ रहा था. उन्होंने कहा,
"हमने चीजों को घर की चारदीवारी तक सीमित रखने की कोशिश की, लेकिन कब तक? उसके इस बर्ताव के कारण, हमने उसकी पत्नी और दो बच्चों के लिए किराए पर एक घर लिया, जहां उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती है. अकील का बेटा अपनी मां की हालत देखकर डिप्रेशन में चला गया. जो लोग मेरी बहू पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि उसने क्या-क्या सहा है."
पूर्व DGP ने आगे कहा कि उनके बेटे की नशा मुक्ति का इलाज रिकॉर्ड में दर्ज है और वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया,
रजिया ने विधायक को घेरा"मेरे बेटे ने मेरी सिक्योरिटी टीम और गनमैन पर भी हमला किया था, जिसके बाद वे चले गए. एक बार उसने चंडीगढ़ में पुलिस पर भी हमला किया था. मेरा बेटा साइकोट्रॉपिक ड्रग्स का आदी था और बाद में वह सॉफ्ट ड्रग्स की ओर बढ़ गया. कुछ समय पहले, कुछ ड्रग तस्करों ने उसे ICE ड्रग दे दिया जिससे वह फिर से रिलैप्स हो गया. उसे यह भी याद नहीं रहता था कि उसने कोई खास वीडियो कब रिकॉर्ड किया, और कुछ घंटों बाद वह अपने शब्दों से मुकर जाता था.”
मामले पर अकील की मां रजिया सुल्ताना और उनकी बहन के बयान भी सामने आए हैं. सुल्ताना और उनकी बेटी निशात अख्तर ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बयान जारी किए. दोनों ने मलेरकोटला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहम्मद जमील उर रहमान पर मामले में राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा,
“एक गंदी मानसिकता और निम्न स्तर की राजनीति करने वाले व्यक्ति की शिकायत पर हमारे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूर्व डीजीपी मुस्तफा के अनुसार और नियमों के तहत, अगर पुलिस को कोई शिकायत मिलती है, तो उनका कर्तव्य है कि वे FIR दर्ज करें. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई अपराध साबित हो गया है. अब जांच शुरू होगी और सच्चाई लोगों के सामने आएगी. यह सच है कि हमारे बेटे की मृत्यु से हम पूरी तरह टूट चुके हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम इस गंदी राजनीति का मुकाबला नहीं करेंगे.”
मालूम हो कि 16 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-4 में एडवोकेट अकील अख्तर अपने घर में मृत पाए गए थे. शुरूआत में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना था. पोस्टमार्टम के बाद अकील के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया था.
हालांकि 20 अक्टूबर को पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले शमशुद्दीन ने एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए अकील की हत्या का आरोप लगाया था. वीडियो में अकील ने कथित तौर पर अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
अकील ने कहा था कि उसके परिवार के लोग उसे झूठे मामले में फंसाने या जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. इस वीडियो में उसने कथित तौर पर अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच 'अवैध संबंध' होने का भी जिक्र किया था. जबकि एक अन्य वीडियो में वो पहले वीडियो की बातों को गलत बता रहा था.
वीडियो: पंजाब के पूर्व DGP के बेटे ने मौत से पहले परिवार पर क्या गंभीर आरोप लगाए थे?