The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • punjab bathinda row over paddy procurement farmer police clash

पंजाब के बठिंडा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, धान की खरीद को लेकर नाराज थे किसान

Punjab के Bathinda में किसानों ने धान की खरीद को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को बंधक बना लिया. जिसके बाद अधिकारियों को छुड़ाने गई पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प हो गई. इसके बाद किसानों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. वहीं पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.

Advertisement
Punjab kisan farmer row bathinda paddy procurement
धान की खरीद को लेकर पंजाब में किसान और पुलिस के बीच झड़प (इंडिया टुडे)
pic
अमन कुमार भारद्वाज
font-size
Small
Medium
Large
12 नवंबर 2024 (Updated: 12 नवंबर 2024, 08:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब (Punjab) में धान की खरीद में सुस्ती को लेकर किसान सड़कों पर हैं. किसानों और पंजाब सरकार (Punjab farmer protest) के बीच पिछले कई दिनों से जारी तनाव 11 नवंबर को तीखी झड़प में बदल गई. किसानों ने बठिंडा के रायके कलां गांव में  धान की खरीद और उठान की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को बंधक बना लिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया.

पुलिस अधिकारियों ने बंधक बनाए गए अधिकारियों को छुड़ाने का प्रयास किया. इस दौरान उनकी किसानों से उनकी तीखी झड़प हुई.  झड़प के बाद आक्रोशित किसानों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. दूसरी तरफ कलान के जगसीत सिंह झुबा में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.

भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्रराहा) से जुड़े जगसीर सिंह झुंबा ने बताया, 

 वे धान की खरीद को लेकर लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं. कलां गांव की मंडी में धान की खरीद को लेकर किसानों ने शिकायत की थी. इसके चलते जब खरीद निरीक्षक और दूसरे अधिकारियों को बंधक बनाया गया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. और किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.

वहीं इस घटना में घायल ASI परमजीत सिंह ने बताया कि जब वे प्रदर्शन से लौट रहे थे तो किसानों ने उन पर हमला कर दिया. और जब पुलिस ने अपने बचाव में कार्रवाई की तो किसानों ने विरोध किया. इस घटना के दौरान उनके हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट आई है. उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें - किसान ने 1 करोड़ की जमीन बेची, दो लोगों ने घर से सारे पैसे चुरा लिए, खोजी कुत्ते ने पूरे वापस दिला दिए

DSP सिटी वन हरबंस सिंह धालीवाल ने बताया कि उन्हें रायके कलांगांव में पुलिस और किसानों के बीच झड़प की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह घायलों का इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने आगे बताया कि किसानों ने पुलिस पर हमला किया है. और इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. और पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है.

वीडियो: महाराष्ट्र के किसानों ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के बारे में क्या कहा?

Advertisement