The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune Viral Video Crowd Worships Tree Leaking Water Later Found to Be Pipe Burst

पुणे में पेड़ ने 'उगला' पानी ही पानी, 'चमत्कार' मान पूजा करने वालों का पोपट हो गया

बाद में साफ हुआ कि बात कुछ और थी, बताई कुछ और गई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Pune Viral Video
पुणे में गुलमोहर के पेड़ से निकलता पानी और आसपास इकट्ठा हुए लोग. (तस्वीर : सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
11 जून 2025 (Published: 08:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में एक पेड़ से पानी निकलता देख लोगों ने साइंस-दां मिज़ाज, बोले तो साइंटिफिक टेंपरामेंट की धज्जियां उड़ा दीं. हुआ ये कि इलाके में एक गुलमोहर के पेड़ के अंदर से अचानक पानी निकलने लगा. ये देख लोग इसे ‘पवित्र जल’ मानकर पेड़ की पूजा करने लगे. इतना ही नहीं, अभी और सुनिए. कुछ लोगों ने तो कथित पवित्र जल में ‘हीलिंग पावर’ (रोग ठीक करने की क्षमता) होने का दावा कर दिया. 

बाद में साफ हुआ कि बात कुछ और थी, बताई कुछ और गई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

पुणेकर न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, वायरल वीडियो पिंपरी इलाके की सहारा सोसायटी के पास का है. शुक्रवार 6 जून की शाम 7 से 11 बजे के बीच यहां स्थित एक गुलमोहर के पेड़ के तने से पानी निकलने लगा. ये देख कुछ लोगों ने इसे ‘चमत्कार’ बता दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग पेड़ के पास इकट्ठा हैं. कुछ पेड़ के तने पर माला चढ़ा रहे हैं, हल्दी और कुमकुम लगा रहे हैं और कुछ पूजा भी कर रहे हैं.

वीडियो के वायरल होते ही लोग रिएक्शन देने लगे. आकाश नाम के यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा,

‘लोगों के बीच अंधविश्वास की भावना गांव से ज्यादा अब शहरों में बढ़ रही है. इसका क्या कारण हो सकता है?’

cms
लोगों की प्रतिक्रिया.

किशोर नाम के यूजर ने दानपेटी रखने का आइडिया दिया. उन्होंने लिखा,

“अगर किसी ने दान पेटी रखी होती तो कुछ कमाई हो जाती. उस नागरिक को पैसे इकट्ठे होने के बाद सूचना देनी चाहिए थी.”

मसे
लोगों की प्रतिक्रिया.

अजय ने लिखा,

“लोग आस्था और अंधविश्वास के बीच के अंतर को समझने से कई आगे निकल गए हैं.”

cms
लोगों की प्रतिक्रिया.

इस बीच ‘चमत्कार’ की जानकारी पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (PCMC) तक भी पहुंची. PCMC के लोग जांच के लिए पहुंचे. विभाग के रीजनल ऑफिस के डिप्टी इंजीनियर प्रविण धुमाल ने बताया,

“ये कोई चमत्कार नहीं. पेड़ के नीचे एक पुरानी पानी की पाइपलाइन है. उसमें लीकेज हो गया है जिसका पानी पेड़ के खोखले तने के रास्ते बाहर निकलता हुआ दिख रहा है.”

डिप्टी इंजीनियर प्रविण धुमाल ने बताया कि पाइप रिपेयरिंग के दौरान ध्यान रखा जाएगा कि पेड़ को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.

वीडियो: लोकेश कनकराज के साथ सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे आमिर?

Advertisement