The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pune speeding car hits mpsc students 13 injured driver arrested

चाय की दुकान पर खड़े थे MPSC के अभ्यर्थी, तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, 13 घायल हो गए

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों का एक समूह चाय स्टॉल पर चाय पीने के लिए इकट्ठा हुआ था. तभी एक सफेद रंग की कार ने दुकान पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी.

Advertisement
pune speeding car hits mpsc students 13 injured driver arrested
कार ने MPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को टक्कर मार दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
1 जून 2025 (Published: 06:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में एक तेज रफ्तार कार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 13 छात्र घायल हो गए. इनमें तीन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पुणे के सदाशिव पेठ इलाके की है. शुक्रवार, 30 मई को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों का एक समूह चाय स्टॉल पर चाय पीने के लिए इकट्ठा हुआ था. तभी एक सफेद रंग की कार ने दुकान पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी. 

इस घटना में लड़िकयों समेत 13 छात्र घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के संचेती अस्पताल और मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर बहुत जोरदार थी. कई छात्र टक्कर लगने के बाद घसीटते चले गए. वहीं कई छात्र कार के नीचे फंस गए. बाद में स्थानीय लोगों ने कार को पीछे खींच कर छात्रों को बहर निकाला. इसके बार लोगों ने आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई भी कर दी. 

रिपोर्ट के मुताबिक कार चला रहे ड्राइवर का नाम जयराम मुले है. जिसकी उम्र 27 साल है. घटना के समय आरोपी नशे में धुत था. वहीं पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. वह लापरवाही से तेजी से गाड़ी चला रहा था. इस दौरान कार का नियंत्रण खो बैठा. सड़क के किनारे चाय पीर रहे छात्रों छात्रों को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में शेख हसीना पर मुकदमा शुरू, कोर्ट में पूर्व PM को बताया हिंसा का मास्टरमाइंड

डिप्टी कमिश्नर निखिल पिंगले ने बताया कि कार चालक जयराम मुले को हिरासत में ले लिया गया है. जांच में कि घटना के समय नशे में धुत होने की भी पुष्टि हुई है. आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है. उनका कहना है कि मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: महाराष्ट्र में मानसून ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, लगातार बारिश से पुल टूटा, कई इलाकों में येलो अलर्ट

Advertisement