The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pune rape case bus stand Swargate Woman Allegedly Raped Inside MSRTC Bus

घर जाने को बस की तलाश में थी महिला, शख्स बहाने से एक बस में ले गया, गेट लॉक कर किया रेप

Pune rape case: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर सुबह-सुबह ये घटना घटी है. 26 साल की पीड़िता बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी ने उसके साथ ये घिनौनी हरकत की.

Advertisement
Rape Inside MSRTC Bus at Swargate Bus Stand
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
26 फ़रवरी 2025 (Updated: 26 फ़रवरी 2025, 10:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में राज्य परिवहन की एक बस के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप की घटना हुई है. इस दौरान ये बस पुणे के बीचों-बीच स्थित स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी थी. आरोप है कि 26 साल की पीड़िता बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी दत्ता गाडे उन्हें झूठ बोलकर खाली बस के अंदर ले गया और उनके साथ रेप किया. पुलिस ने बस स्टैंड के CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली है. जांच में पता चला कि दत्ता एक हिस्ट्रीशीटर है.

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार, 25 फरवरी के दिन की है. सुबह के 5:30 बजे के करीब पीड़ित महिला पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पहुंची थीं. उन्हें अपने घर पैठण जाने के लिए बस पकड़नी थी. वो बस का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान 36 साल के आरोपी दत्ता गाडे की नजर उन पर पड़ी. वो पीड़िता के पास गया और कहा कि वो गलत जगह पर बस का इंतजार कर रही हैं.

आरोप है कि दत्ता पीड़िता को दूसरी बस की ओर ले गया. ये बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की AC कोच बस थी. जो कि वहां खाली खड़ी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला से बस के अंदर जाने को कहा और बताया कि अंदर कुछ लोग सो रहे हैं. जैसे ही महिला बस के अंदर पहुंची दत्ता ने बस का दरवाजा बंद कर दिया और उनके साथ रेप किया. घटना के बाद दत्ता वहां से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - चलती ट्रेन में 19 साल के लड़के ने तीन लोगों को मारा चाकू, गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़िता ने अपने आप को संभाला और दूसरी बस पकड़ कर अपने घर को जाने लगीं. इस दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. दोस्त ने तुरंत पुुलिस को सूचित करने को कहा. इसके बाद महिला ने स्वारगेट पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस की कार्यवाई

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, शिकायत मिलते ही पुलिस ने बस स्टैंड के CCTV फुटेज खंगाले. पुणे की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) स्मार्तना पाटिल ने बताया कि आरोपी पर पुणे ग्रामीण पुलिस ने पहले से ही कई मामले दर्ज किये हैं. पुलिस ने ऐसे आठ मामलों की जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. साथ ही आरोपी दत्ता की तलाश के लिए भी आठ टीमें बनाई गई हैं.     

वीडियो: खिलाड़ी को बीच मैच में आया हार्ट अटैक, मुंह के बल मैट पर गिरने के बाद मौत हो गई

Advertisement

Advertisement

()