The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune Man Offers To Make Woman Pregnant After Reading Ad Loses Rs 11 Lakh

महिला ने 'प्रेग्नेंसी ऑफर' का ऐड निकाला, बंदे ने सीरियसली ले लिया, पता है कितने रुपये गंवाए?

पुलिस जांच कर रही है कि ये केस “Pregnant Job” या “Playboy Service” के नाम पर चल रहे बड़े नेशनल रैकेट से जुड़ा है या नहीं.

Advertisement
Pune Man Offers To Make Woman Pregnant After Reading Ad Loses Rs 11 Lakh
मल्टीपल ऑनलाइन ट्रांसफर्स के जरिए शख्स से करीब 11 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए. (फोटो- pexels.com)
pic
प्रशांत सिंह
31 अक्तूबर 2025 (Published: 11:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे में एक महिला ने कथित तौर पर ‘गर्भवती होने के लिए पुरुष की तलाश’ का विज्ञापन देकर एक शख्स से 11 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित ने इस फर्जी ऑनलाइन विज्ञापन को सीरियसली ले लिया था. महिला ने ऐड में बताया था कि वो प्रेग्नेंट होना चाहती है. इसके लिए उसे किसी पुरुष की जरूरत है. पीड़ित ने ये ऐड पढ़ा और उस पर यकीन कर बैठा. उसने महिला से संपर्क किया. लेकिन ये ऑफर असल में ठगी का जाल साबित हुआ. इसमें फंसकर शख्स को 11 लाख रुपये चुंगी लग गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बानेर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, संपर्क होने के तुरंत बाद महिला ने पीड़ित को वीडियो भेजा. इसमें उससे गर्भधारण करवाने की रिक्वेस्ट की गई. लेकिन फिर उस वीडियो का लिंक वायरल कर दिया गया. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल. साइबर क्रिमिनल्स के ग्रुप्स ने पीड़ित को कॉन्टैक्ट किया, और मामला सुलझाने की बात कही.

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाब्ले की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सावंत ने कहा कि आरोपी ने शख्स को रजिस्ट्रेशन फीस, मेंबरशिप फीस, कॉन्फिडेंशियल्टी फीस और प्रोसेसिंग चार्जेज जैसी तमाम फीस देने के लिए कहा. उससे ये कहा गया कि अगर वो ये फीस नहीं देगा, तो ये प्रोसेस आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. 

इसके बाद जालसाजों ने मल्टीपल ऑनलाइन ट्रांसफर्स के जरिए शख्स से करीब 11 लाख रुपये निकलवा लिए. बाद में ठगी का एहसास होने पर उसने बानेर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच शुरू की गई. इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सावंत ने कहा,

“नागरिकों को संदिग्ध ऑनलाइन ऐड या ऑफर्स का जवाब देने से बचना चाहिए. अगर कोई ऑनलाइन पर्सनल काम के लिए बड़ी रकम मांगे, तो तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें.”

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि ये केस “Pregnant Job” या “Playboy Service” के नाम पर चल रहे बड़े नेशनल रैकेट से जुड़ा है या नहीं.

'Pregnant Job' स्कैम

रिपोर्ट के मुताबिक कई राज्यों में हुई जांच से खुलासा हुआ है कि तथाकथित "ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस" की शुरुआत बिहार के नवादा जिले में 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में हुई थी. ठग फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके बेरोजगार या हताश पुरुषों को लुभाते हैं. दावा करते हैं कि बच्चे न होने वाली महिलाओं को गर्भवती करके वो 5-25 लाख कमा सकते हैं.

पीड़ितों से PAN, आधार और सेल्फी जैसे पर्सनल डिटेल्स सबमिट करवाए जाते हैं. फिर उन्हें रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी डिपॉजिट, टैक्स और होटल बुकिंग जैसे ढेर सारे फीस पे करवाए जाते हैं. स्कैमर्स फेक लीगल डॉक्यूमेंट्स, "बेबी बर्थ एग्रीमेंट" और सेलेब्रिटीज के जाली सिग्नेचर तक शेयर करते हैं ताकि क्रेडिबल लगें. बाद में पुलिस एक्शन की धमकी देकर और पैसे ऐंठते हैं.

भारत भर में सैकड़ों ऐसे केस सामने आए हैं, लेकिन कई विक्टिम्स शर्मिंदगी की वजह से शिकायत नहीं करते. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस रैकेट ने करोड़ों रुपए कमाए हैं. नवादा अब भी मेन हब है और स्कैम बेसिक फिशिंग से इवॉल्व होकर मल्टी-लेयर्ड, ऑर्गनाइज्ड साइबर नेटवर्क बन गया है.

वीडियो: गाजियाबाद के शख्स पर साइबर ठगी का आरोप, एंटीवायरस के नाम पर हजारों लोग बने शिकार

Advertisement

Advertisement

()