The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune Couple Duped Of Rs 14 Crore By Woman Claiming To Channel ‘Shankar Maharaj’

बीमार बेटियों के इलाज के नाम पर मां-बाप से ठगे 14 करोड़ रुपये, ये कहानी दिल तोड़ देगी

Pune Couple Rs 14 Crore Scam: कपल का दावा है कि महिला की बातों में आकर उन्होंने अपना घर, खेत, यहां तक कि विदेश की संपत्ति भी बेच दी. घर में पड़े सोने को भी गिरवी रख दिया.

Advertisement
Pune Couple Rs 14 Crore Scam
14 करोड़ रुपये की इस 'ठगी' में दीपक खड़के नाम का एक शख्स भी आरोपी है. (फोटो- आजतक)
pic
ओंकार वाबळे
font-size
Small
Medium
Large
5 नवंबर 2025 (Updated: 5 नवंबर 2025, 11:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक कपल ने दावा किया है कि उनसे 14 करोड़ रुपये की ठगी की गई. कपल के मुताबिक, एक महिला ने दावा किया कि उसमें 'संत शंकर महाराज की आत्मा प्रवेश' करती है. ऐसे में वो कपल कि दोनों बेटियों की गंभीर बीमारी का इलाज ‘आध्यात्मिक तरीके से’ कर सकती है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पीड़ित कपल ने पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के पास शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, पीड़ित पति-पत्नी एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं. उनकी दोनों बेटियां बीमार रहती हैं. उनमें से एक को एलोपेसिया है. इस बीमारी में लोगों के बाल झड़ने लगते हैं.

पीड़ित दंपती ने शिकायत में आगे बताया कि उनकी मुलाकात वेदिका कुणाल पंढरपुरकर नाम की महिला से हुई थी. उसने उनसे दावा किया कि उसके अंदर शंकर महाराज की आत्मा प्रवेश करती है और इसके जरिए वो कपल की बेटियों का इलाज कर सकती हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में लोग कई संतों को मानते हैं. ऐसे ही एक संत शंकर महाराज में पुणे के लोगों की आस्था है.

पीड़ित कपल ने आरोप लगाया कि इस ठगी में वेदिका के साथ उसके पति कुणाल पंढरपुरकर और उनके सहयोगी दीपक खड़के भी उनके साथ थे. वेदिका ने शंकर महाराज की आत्मा आने का नाटक किया. कपल को लगा कि सच में उस पर 'शंकर महाराज का साया' है. आत्मा आने और बेटियों का इलाज करने का दावा कर उसने दंपती से बड़ी रकम की मांग की.

ये भी पढ़ें- शेयर से बुजुर्ग ने कमाए थे 50 करोड़, ठगों ने 58 करोड़ लूट लिए

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, कपल का दावा है कि महिला की बातों में आकर उन्होंने अपना घर, खेत, यहां तक कि विदेश की संपत्ति भी बेच दी. घर में मौजूद सोने को भी गिरवी रख दिया. ये सब करके उन्होंने वेदिका के अकाउंट्स में लगभग 14 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. बाद में जब कपल की दोनों बेटियां ठीक नहीं हुईं, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

इसके बाद पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वीडियो: गाजियाबाद के शख्स पर साइबर ठगी का आरोप, एंटीवायरस के नाम पर हजारों लोग बने शिकार

Advertisement

Advertisement

()